बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मीन नगर गांव में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के बाहर स्थित एक बाग में एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान राजमल (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सोमवार रात से लापता था। गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पत्नी और दो बच्चों के साथ अलग रह रहा था राजमल
स्थानीय लोगों के अनुसार, राजमल पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था तथा बाकी परिवार से उसने अलग घर बना लिया था।सोमवार रात वह अचानक घर से गायब हो गया।परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
सुबह बाग में पड़ा मिला शव, गला दबाकर हत्या की आशंका
मंगलवार तड़के कुछ ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे, तभी गांव से बाहर एक बाग में संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा देखा।सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई।शव की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। हालांकि, अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगी।
सीओ कन्नौजिया ने किया मौके का निरीक्षण
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ जगतराम कन्नौजिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।उन्होंने ग्रामीणों से अलग-अलग जानकारी लेकर हत्या की संभावित वजहें जानने की कोशिश की।पुलिस के अनुसार—हत्या रात में की गई है।कोई संघर्ष या छीना-झपटी के निशान मिले हैं या नहीं, इसकी जांच जारी है।
मृतक का पारिवारिक और सामाजिक विवादों का रिकॉर्ड खंगाल रही है पुलिस
पुलिस हत्या के हर एंगल पर जांच कर रही है,फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।



