NewsRegionalUP INFACT

Uttar pradesh: लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ बनकर तैयार, 25 दिसंबर को अटल जयंती पर PM मोदी करेंगे उद्घाटन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती किनारे, हरदोई रोड स्थित वसंत कुंज योजना में कमल के फूल के आकार वाला भव्य ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ बनकर तैयार हो चुका है। लगभग 232 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए इस स्मारक का लोकार्पण पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। पीएम मोदी के आने का कार्यक्रम पुख्ता हो चुका है, जिसके बाद एलडीए ने उद्घाटन की रूपरेखा तैयार करना शुरू कर दिया है।

65 एकड़ में फैला भव्य परिसर

65 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस प्रेरणा स्थल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह भविष्य में बड़े कार्यक्रमों और रैलियों का केंद्र बन सके। परिसर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65 फीट ऊंची विशाल प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इन कांस्य (Bronze Metal) प्रतिमाओं को ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ बनाने वाले कलाकार राम सुतार ने बनाया है। तीनों प्रतिमाओं को 21 करोड़ रुपये खर्च कर वॉटर बॉडी में फाउंटेन के बीच रखा गया है। रात के वक्त इन पर लगने वाली फसाड लाइटें रंग-बिरंगी रोशनी बिखेरेंगी, जिसे ग्रीन कॉरिडोर से भी देखा जा सकेगा।

विश्वस्तरीय सुविधाएँ और सुरक्षा इंतजाम

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए एलडीए ने विशेष व्यवस्था की है।प्रेरणा स्थल के अंदर और बाहर करीब 3000 फोर व्हीलर गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। स्मारक में प्रवेश के लिए वीवीआईपी और वीआईपी गेट बनाए गए हैं, जबकि पब्लिक की एंट्री और निकास के लिए अलग-अलग गेट होंगे।परिसर में डेढ़ लाख से अधिक लोगों के रैली व कार्यक्रम में शामिल होने की क्षमता है, जिसके लिए 600 और 1000 वर्ग मीटर के दो विशाल मंच बनाए गए हैं। मंच पर जाने के लिए हाइड्रोलिक लिफ्ट भी लगाई गई है। वीआईपी सुरक्षा के लिहाज से तीन हेलीपैड भी तैयार किए गए हैं।

म्यूजियम में गूंजेगी अटल जी की कविताएं

प्रेरणा स्थल का म्यूजियम ब्लॉक लगभग 6300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बना है, जो हर वर्ग के लिए शिक्षाप्रद होगा।कुल पाँच गैलरी में महान विभूतियों की फोटो, स्टोन म्यूरल्स और डिजिटल पैनल पर लाइव ऑडियो-वीडियो विजुअल्स प्रदर्शित होंगे।म्यूजियम में अटल जी की कविताएं, लेख और भाषण प्ले-बैक में सुनाई देंगे।म्यूजियम क्यूरेशन बनाने के लिए टीम ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को जुटाने के लिए कोलकाता, जयपुर आदि शहरों का दौरा किया और इतिहासकारों से साक्षात्कार किया।

जनसंघ प्रतीक: म्यूजियम के भीतर जनसंघ का चुनाव चिह्न ‘जलता हुआ दीपक’ का एक स्मारक भी तैयार किया जा रहा है।

पीएम दौरे के कारण बाहरी प्रवेश बंद

पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर, राष्ट्र प्रेरणा स्थल में अब किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुलिस और एलआइयू ने एलडीए के अधिकारियों, कर्मचारियों और निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों का सत्यापन (वेरिफिकेशन) कार्य शुरू कर दिया है और दो दिन के भीतर सभी का डेटा माँगा गया है।प्रेरणा स्थल पर दो बड़े लॉन भी तैयार किए गए हैं, जिन्हें भविष्य में शादी-ब्याह जैसे निजी आयोजनों के लिए किराए पर दिया जाएगा, जिससे होने वाली आय का उपयोग स्मारक के रखरखाव में किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button