Bihar: कल्याणबीघा में भावुक हुए सीएम नीतीश ,माता की 16वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

हरनौत (नालंदा): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को अपने पैतृक गाँव कल्याणबीघा पहुँचे। अवसर था उनकी माता स्वर्गीय परमेश्वरी देवी की 16वीं पुण्यतिथि का। इस भावुक क्षण में मुख्यमंत्री ने अपनी जन्मभूमि की मिट्टी को नमन किया और परिवार के साथ अपनी माता की यादों को साझा किया।
स्मृति वाटिका में अर्पित किए श्रद्धा सुमन
मुख्यमंत्री सबसे पहले गाँव स्थित ‘स्मृति वाटिका’ पहुँचे। वहाँ उन्होंने अपनी माता स्वर्गीय परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री कुछ देर तक वहाँ शांत भाव से ध्यानमग्न रहे, जिससे माहौल पूरी तरह भावुक हो गया।इस मौके पर मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार और उनके बड़े भाई ने भी प्रतिमा पर माथा टेका और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।मुख्यमंत्री ने अपनी माता के साथ-साथ पिता स्वर्गीय राम लखन सिंह वैद्य और पत्नी स्वर्गीय मंजू देवी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
कल्याणबीघा में जुटी भारी भीड़, ग्रामीणों का जाना हालचाल
मुख्यमंत्री के आने की खबर पाकर न केवल कल्याणबीघा बल्कि आसपास के कई गाँवों से बड़ी संख्या में लोग वहाँ पहुँच गए। मुख्यमंत्री ने भी सुरक्षा घेरा तोड़कर ग्रामीणों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की।उन्होंने गाँव के बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और महिलाओं व युवाओं से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के समक्ष सड़क, पेयजल, सिंचाई और स्थानीय रोजगार से जुड़े मुद्दे रखे। नीतीश कुमार ने सभी की बातों को गंभीरता से सुना और मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
व्यवस्थाओं का लिया जायजा
श्रद्धांजलि सभा के बाद मुख्यमंत्री ने स्मृति वाटिका परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने वहां की साफ-सफाई, हरियाली और रखरखाव को लेकर संतोष व्यक्त किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिसर की गरिमा और सुंदरता बनी रहनी चाहिए।
प्रशासनिक अमला रहा मुस्तैद
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कल्याणबीघा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस अवसर पर कई सांसद, मंत्री, विधायक और जदयू के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। नालंदा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी भी व्यवस्था संभालने के लिए मौजूद रहे।



