Jharkhand INFACTNewsRegional

Jharkhand: लोहरदगा में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता, JJMP के दो समर्थक गिरफ्तार, इंसास राइफल के 82 जिंदा कारतूस समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

लोहरदगा: लोहरदगा जिले में पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने जेजेएमपी (JJMP) नक्सली संगठन से जुड़े दो नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय उग्रवादी गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है।

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सादिक अनवर रिजवी को गुप्त सूचना मिली थी कि हेसवे बाजारटोली निवासी नसीम अंसारी जेजेएमपी नक्सली संगठन का समर्थक है और उसने अपने पास अवैध हथियार व गोलियां छुपाकर रखी हैं। सूचना की सत्यता की पुष्टि के बाद एसपी के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया।छापेमारी के दौरान पुलिस ने नसीम अंसारी एवं उसके सहयोगी श्यामलाल यादव को गिरफ्तार किया।

साके पहाड़ से मिला हथियारों का जखीरा

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने हथियारों के ठिकाने का पता लगाया।दोनों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने साके पहाड़ इलाके में छुपाकर रखे गए हथियारों का भंडार बरामद किया।बरामद सामान में 7.65 एमएम के दो पिस्टल,इंसास राइफल के 82 जिंदा कारतूस,
0.315 बोर के 3 जिंदा कारतूस शामिल हैं।पुलिस ने सभी हथियारों और कारतूसों को जब्त कर लिया है।

नक्सली नेटवर्क की तलाश

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी नक्सली संगठन के लिए हथियार रखने और छुपाने का काम कर रहे थे।दोनों से नक्सली नेटवर्क, उनके संपर्कों तथा अन्य संभावित ठिकानों के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ से संगठन से जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा हो सकता है।एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि जिले में नक्सल गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है तथा नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button