
लखनऊ/शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को मंगलवार देर रात एक नाटकीय घटनाक्रम के दौरान शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया गया। लखनऊ पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस की और शाहजहांपुर पुलिस की सहायता से उन्हें ट्रेन में पकड़ा।अमिताभ ठाकुर लखनऊ से नई दिल्ली की यात्रा कर रहे थे।
सोते समय हुई गिरफ्तारी
रात करीब सवा एक बजे उनकी ट्रेन शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर पहुँची। बताया जाता है कि जैसे ही ट्रेन रुकी, पुलिस दल दोनों ओर से उनके कोच में चढ़ गया। उस समय अमिताभ ठाकुर अपनी बर्थ पर सो रहे थे। पुलिस टीम उनके पास पहुँची, उन्हें जगाया और ट्रेन से नीचे उतार लिया। स्टेशन पर मौजूद कुछ लोगों और सह-यात्रियों के बीच इस अचानक हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया।गिरफ्तारी के बाद उन्हें पहले लखनऊ और फिर देविरया ले जाया गया है, जहाँ इस समय उनसे गहन पूछताछ चल रही है।
देवरिया में दर्ज धोखाधड़ी का मुकदमा
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अमिताभ ठाकुर पर देविरया में धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह मुकदमा तब दर्ज हुआ था जब अमिताभ ठाकुर देविरया में एसपी थे। आरोप है कि उस समय उन्होंने कोई जमीन ली थी।इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था।लखनऊ के तालकटोरा थाने में भी कुछ दिन पूर्व उनके खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एक अलग मुकदमा दर्ज हुआ था।
पत्नी को दी गई सूचना
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अमिताभ ठाकुर मंगलवार रात लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। इसकी सूचना एसआईटी और तालकटोरा पुलिस को मिली। टीमें लोकेशन के आधार पर सीतापुर-शाहजहांपुर बॉर्डर पर पहुँची और ट्रेन से उतारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी की सूचना तालकटोरा थानाप्रभारी कुलदीप कुमार दुबे ने बुधवार सुबह फोन करके अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर को दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी की जानकारी तेजी से वायरल हो गई।



