Jharkhand INFACTNews

Jharkhand: बिरसानगर में हथियार के साथ दबोचा गया शातिर अपराधी ‘मोटा’, परसुडीह लूटकांड का भी हुआ खुलासा

जमशेदपुर: लौहनगरी में अपराध नियंत्रण की दिशा में जमशेदपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिरसानगर थाना पुलिस ने घेराबंदी कर एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो हथियार के बल पर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय सिंह उर्फ अजय बाल्मिकी उर्फ ‘मोटा’ के रूप में हुई है।

हुरलुंग क्षेत्र में घेराबंदी कर दबोचा गया

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हुरलुंग क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक हथियार के साथ घूम रहा है और किसी वारदात की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की छापेमारी टीम ने इलाके की घेराबंदी की और आरोपी अजय सिंह को धर दबोचा। उसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोलियां व एक मोबाइल फोन मिला है।

परसुडीह लूटकांड का खुला राज

पूछताछ के दौरान आरोपी ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने स्वीकार किया कि वह सरायकेला के एक होटल में काम करता था, जिसकी आड़ में वह लूट और डकैती की घटनाओं की योजना बनाता था।आरोपी ने कबूला कि 10 नवंबर 2025 को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित विश्वकर्मा इंजीनियरिंग कार्यालय में हथियार के बल पर लूट की थी।जांच में यह भी सामने आया कि लूट के पैसों से ही उसने वह मोबाइल खरीदा था, जिसे पुलिस ने बरामद किया है।

पुराना अपराधी और सजायाफ्ता है ‘मोटा’

29 वर्षीय अजय सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का रहने वाला है, लेकिन जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में लंबे समय से सक्रिय रहा है। सिटी एसपी ने बताया कि अजय का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है।वह पूर्व में बागबेड़ा और बिरसानगर थाना क्षेत्रों में दर्ज संगीन मामलों में सजायाफ्ता रह चुका है।जेल से बाहर आने के बाद उसने फिर से गिरोह बनाकर लूट की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था।

पुलिस की अपील

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा कि पुलिस की मुस्तैदी से एक संभावित बड़ी घटना को समय रहते टाल दिया गया है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि यदि अपने आस-पास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अज्ञात व्यक्ति को देखें, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या कंट्रोल रूम को सूचित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button