Bihar INFACTNews

Bihar: VTR में ‘टाइगर’ का दीदार, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया ‘रॉयल’ नजारा

बगहा: बिहार के विश्वविख्यात टूरिस्ट स्पॉट वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में इन दिनों सैलानियों की चांदी है। रविवार की शाम वीटीआर के गोवर्धना इको-टूरिज्म स्थल पर सफारी के दौरान पर्यटकों को उस समय एक यादगार अनुभव मिला, जब जंगल के राजा (बाघ) ने उन्हें दर्शन दिए। जंगल में चहलकदमी करते बाघ को देखकर पर्यटकों का रोमांच सातवें आसमान पर पहुंच गया।

पहली ही यात्रा में मिला ‘किंग’ का दीदार

रामनगर से आए पर्यटकों का एक समूह जब गोवर्धना रेंज में जंगल सफारी का आनंद ले रहा था, तभी अचानक एक बाघ झाड़ियों से निकलकर सड़क के पास चहलकदमी करने लगा। सिकंदर हयात खान और उनके छह साथियों के लिए यह सफर किसी चमत्कार से कम नहीं था। उन्होंने बताया कि यह उनकी वीटीआर की पहली यात्रा थी और पहली ही बार में बाघ का करीब से दीदार होना उनके लिए अविस्मरणीय पल बन गया।पर्यटकों ने अपनी सांसें रोककर बाघ की इस शाही चहलकदमी को अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया। बाघ के आंखों से ओझल होने तक सभी पर्यटक मंत्रमुग्ध होकर इस दृश्य को निहारते रहे।

सैलानियों की पहली पसंद बना वीटीआर

नेपाल की सीमा पर गंडक नदी के किनारे बसा यह टाइगर रिजर्व इन दिनों देश-विदेश के सैलानियों से गुलजार है। पर्यटकों ने वन विभाग की बेहतरीन व्यवस्थाओं और जंगल की शांति की जमकर सराहना की।
“वीटीआर न केवल पर्यटन को गति दे रहा है, बल्कि हम जैसे आम लोगों को वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक भी कर रहा है। यहां की हरियाली और प्रबंधन विश्वस्तरीय है।” – सिकंदर हयात खान (पर्यटक)

अध्यात्म और रोमांच का संगम है वाल्मीकि नगर

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व केवल वन्यजीवों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत के लिए भी प्रसिद्ध है।यहाँ रामायण काल के महर्षि वाल्मीकि का आश्रम स्थित है, जो श्रद्धालुओं और इतिहासकारों के लिए आकर्षण का केंद्र है।गंडक नदी की अविरल धारा और घने जंगलों के बीच यहाँ कई ऐसे धार्मिक स्थल हैं जो पर्यटकों को शांति का अहसास कराते हैं।

पर्यटन को मिल रही है नई ऊंचाइयां

बिहार का एकमात्र बाघ संरक्षण केंद्र होने के कारण राज्य सरकार और वन विभाग यहाँ इको-टूरिज्म को बढ़ावा दे रहे हैं। बाघों की बढ़ती संख्या और लगातार हो रहे दीदार ने इस क्षेत्र को भारत के प्रमुख टाइगर रिजर्व की सूची में मजबूती से खड़ा कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button