BreakingExclusive NewsNewsRegionalUP INFACT

खुदगर्ज होकर बहुत जलील हुआ…आजम खान का छलका दर्द, बोले- ‘मुलायम सिंह के निधन के बाद ही छोड़ देनी चाहिए थी राजनीति’

Azam Khan News: लगभग 2 सालों तक जेल में रहने के बाद अब रिहा होकर बाहर आए समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ और कद्दावर नेता आजम खान ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने यूपी की राजनीति में हलचल मचा दी है। राजनीतिक भविष्‍य पर बात करते हुए आजम खान का दर्द छलक उठा। आजम खान ने कहा, मुझे तो मुलायम सिंह के निधन के बाद ही राजनीति को अलविदा कह देना चाहिए था। लेकिन मैं खुदगर्ज हो गया और इसी के चलते उन्‍हें बहुत जलील होना पड़ा।

उन्‍होंने कहा कि पिछले 10 सालों में रामपुर के हालात बहुत बिगड़ गए। यहां के लोगों के हक की लड़ाई लड़ने और कुछ अधूरे कामों को पूरा करने की खुदगर्जी ने उन्हें राजनीति में बनाए रखा। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “कायदे में तो मुलायम सिंह यादव के निधन के साथ ही हमें राजनीति छोड़ देनी चाहिए थी, लेकिन हम खुदगर्ज हो गए। लोगों का दर्द आंखों में था और कुछ काम अधूरे थे, जिन्हें पूरा करने की जिद ने हमें बहुत जलील कराया।”
‘अब तो ओखली में सिर दे ही दिया है…’

आजम खान ने कहा कि अब तो ऐसी स्थिति है कि ओखली में सिर दे दिया है। अब मूसल से क्या डरना है। आजम खान ने कहा कि मैं तो नवाबों से लड़कर यहां आया हूं। रानी विक्टोरिया के बराबर में कुर्सी नवाब की पड़ती थी, उनकी ही गद्दारी के चलते 1947 तक देश आजाद नहीं हो सका। 1857 में जब आजादी के योद्धा मेरठ से निकले तो जीतते हुए मेरठ तक आ गए थे, लेकिन रामपुर के नवाबों की सेना ने उन्हें रोक लिया

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button