120 Bahadur Masti 4 Box Office Collection Day 2: फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ ने पकड़ी रफ्तार, रितेश-विवेक की ‘मस्ती 4’ की कमाई हुई ठप

फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ की दूसरे दिन कमाई में उछाल आई है। वहीं, दूसरी ओर रितेश-विवेक की ‘मस्ती 4’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है।
120 Bahadur Masti 4 Box Office Collection Day 2: फरहान अख्तर की ऐतिहासिक वॉर ड्रामा फिल्म ‘120 बहादुर’ ने सिनेमाघरों में दूसरे दिन कमाई के मामले में शानदार पकड़ बना ली है। ओपनिंग डे पर धीमी रफ्तार से शुरू करने वाली इस फिल्म को शनिवार को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। इसकी वजह से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। वहीं दूसरी ओर, विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की ‘मस्ती 4’ दूसरे दिन भी कोई सुधार नहीं दिखा पाई है। आइए जानते हैं दूसरे दिन दोनों फिल्मों ने कैसा कलेक्शन किया है?
‘120 बहादुर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मजबूत साबित कर दिखाई है। पहले दिन सिर्फ 2.25 करोड़ की कमाई करने वाली यह फिल्म शनिवार को रफ्तार पकड़ते हुए 4 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। कुल मिलाकर दो दिनों में फिल्म ने भारत में 6.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों तरफ से तारीफ और अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।

‘मस्ती 4’ की कमाई ने दर्ज की गिरावट
दूसरी तरफ ‘मस्ती 4’ की हालत बॉक्स ऑफिस पर बिलकुल भी बदली नहीं है। कॉमेडी बेस्ड यह फिल्म ‘120 बहादुर’ के साथ क्लैश होने के बाद से ही मुश्किल में पड़ गई है। पहले दिन 2.75 करोड़ की कमाई करने वाली यह फिल्म दूसरे दिन भी उसी आंकड़े पर अटकी हुई है। दो दिनों में मस्ती 4 ने कुल 5.50 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़े हैं। इस फिल्म की दो दिनों की कमाई ‘120 बहादुर’ से कम ही दर्ज हुई है।
दोनों फिल्मों की स्टारकास्ट
‘120 बहादुर’, साल 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेजांग ला पोस्ट पर लड़ने वाले 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 साहसी सैनिकों की कहानी पर आधारित है। फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी का किरदार निभाया है। उनके साथ राशि खन्ना, अंकित सिवाच, विवेक भटेना और एजाज खान भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को रजनीश रेजी घई ने डायरेक्ट किया है। वहीं, मिलाप जावेरी ने ‘मस्ती 4’ को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की वापसी हुई है। फिल्म में नरगिस फाखरी, एलनाज, रूही सिंह और श्रेया शर्मा भी लीड रोल में नजर आ रही हैं।



