
दुर्गा पूजा का उत्सव बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता। इसी उत्सव में काजोल अपने पूरे परिवार के साथ नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा में शामिल हुईं। सिंदूर खेला और सेलिब्रेशन के बीच उनके साथ हुआ एक ऐसा पल सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के साथ बॉडीगार्ड ने ऐसी हरकत कर दी है, जो उनके फैंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रही है।
दुर्गा पूजा पंडाल में पूरे उत्साह में ही भीड़ के बीच काजोल सीढ़ियों से उतर रही थीं तभी उनके बॉडीगार्ड ने अचानक हाथ पकड़कर खींच लिया। इसे एक्ट्रेस का ही बॉडीगार्ड बताया जा रहा है।
जिस तरह से काजोल को खींचा गया उसे देखकर वो अचानक डर जाती हैं और लोग भी चौंक जाते हैं। यह देख काजोल घबरा गईं और उनका रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया।
विजयादशमी के मौके पर काजोल सिंदूर खेला की रस्म निभाई, उस दौरान के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर देखे गए। जिसमें वह मां दुर्गा की प्रतिमा पर सिंदूर चढ़ाती हुई और परंपराओं को निभाती हुई नजर आईं।
सिंदूर खेला के दौरान तनीषा मुखर्जी ने काजोल के पैर छुए और फिर दोनों बहनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं।
काजोल ने जया बच्चन, रानी मुखर्जी, सुमोना चक्रवर्ती और अयान मुखर्जी समेत कई हस्तियों से मुलाकात की और उनके साथ पोज भी दिए




Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.