Jharkhand INFACTNews

Jharkhand: जुगसलाई में चोरों ने काटा रेलवे केबल, फंसी मुंबई व पुणे की ट्रेनें

जमशेदपुर: टाटानगर और आदित्यपुर रेलवे स्टेशनों के बीच जुगसलाई ओवरब्रिज के पास बीती रात बेखौफ बदमाशों ने रेल संपत्ति को निशाना बनाया। बदमाशों ने डाउन लाइन स्थित बैटरी रूम का कीमती केबल काट कर चोरी कर लिया। इस घटना के कारण रेलवे का सिग्नल सिस्टम पूरी तरह ठप हो गया, जिससे हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा।

सिग्नल सिस्टम फेल, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

केबल कटने के साथ ही पूरे सेक्शन का सिग्नल सिस्टम ‘रेड’ हो गया। इसके चलते मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और जगदलपुर जैसे लंबी दूरी के मार्गों की लगभग 10 ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी हो गईं। सोमवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच जब ट्रेनों की आवाजाही सबसे अधिक होती है, उस समय पहिए थमने से सैकड़ों यात्री ठिठुरती ठंड में स्टेशनों पर परेशान होते रहे।

रेलवे प्रशासन और आरपीएफ में मंचा हड़कंप

सिस्टम फेल होने की सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों, तकनीकी टीम और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची।रेल अधिकारियों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू कराया। तकनीकी कर्मचारियों ने केबल को दूसरे कनेक्शन से जोड़कर अस्थाई रूप से सिग्नल बहाल करने का प्रयास किया ताकि ट्रेनों को धीरे-धीरे निकाला जा सके।

इन मार्गों की ट्रेनें हुईं प्रभावित

इस चोरी की घटना ने टाटानगर से होकर गुजरने वाले प्रमुख मार्गों को प्रभावित किया।टाटानगर-मुंबई मार्ग,पुणे और अहमदाबाद जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें,जगदलपुर और दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनें ।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

शहर के बीचों-बीच जुगसलाई ओवरब्रिज जैसे संवेदनशील इलाके में बैटरी रूम से केबल चोरी होना रेलवे सुरक्षा बल की गश्त पर गंभीर सवाल खड़े करता है। जुगसलाई का यह इलाका पहले भी असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के लिए चर्चा में रहा है। रेल अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

वर्तमान स्थिति

फिलहाल ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, लेकिन सुबह हुई देरी के कारण कई ट्रेनों के समय में बदलाव होने की संभावना है। रेलकर्मी अभी भी मौके पर स्थाई केबल बिछाने के काम में जुटे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button