छठ-दिवाली पर बिहार आने के लिए 51 स्पेशल ट्रेन और 11 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स, जानिए विधानसभा चुनाव से क्या है कनेक्शन

Bihar Chunav 2025: बिहार में दीपावली और छठ के मौके पर प्रवासी बड़ी संख्या में घर लौटेंगे, और इसी को देखते हुए रेलवे ने 51 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है, जबकि एयरलाइन कंपनियों ने 11 अतिरिक्त विमानों की घोषणा की है. छठ के बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए सरकार चाहती है कि त्योहार के दौरान अधिक से अधिक लोग घर आएं और लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें।
Bihar Chunav 2025: बिहार में दीपावली और छठ का पर्व नजदीक है, और इसी के साथ राज्य की सियासत भी गर्म हो चुकी है. प्रवासियों के घर लौटने की परंपरा को देखते हुए रेलवे और विमानन कंपनियों ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में विशेष सेवाएं शुरू की हैं. रेलवे ने अब तक 51 पूजा स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है, जबकि 11 अतिरिक्त विमानों के संचालन की घोषणा की गई है. दिलचस्प बात यह है कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, इसलिए सरकार चाहती है कि त्योहार और चुनाव दोनों में जनता की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
त्योहारों और चुनाव का डबल कनेक्शन
छठ बिहार की अस्मिता और आस्था का सबसे बड़ा पर्व है, और इस बार चुनावी कैलेंडर भी उसी के बाद तय किया गया है. चुनाव आयोग ने भी इस बार के कार्यक्रम में यह ध्यान रखा है कि छठ पूजा समाप्त होने के बाद ही मतदान शुरू हो. सरकार का मकसद साफ है. त्योहार के बहाने घर लौटे प्रवासी मतदाता भी लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हों।
पटना एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड भीड़ की तैयारी
पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया है कि दीपावली और छठ के दौरान प्रतिदिन करीब 4000 यात्रियों का आवागमन होने की संभावना है. एयरपोर्ट पर स्टाफ और सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई जा रही है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो. साथ ही फेयर कंट्रोल पर भी निगरानी रखी जा रही है, जिससे टिकट दरें बेतहाशा न बढ़ें।
किराए पर लगाम, राहत की उम्मीद
बीते कुछ सप्ताहों में त्योहारों के दौरान हवाई किराए में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था. उदाहरण के तौर पर दिल्ली से पटना का टिकट ₹20,948, पुणे से ₹23,793 और अहमदाबाद से ₹21,524 रुपये तक पहुंच गया था. पिछले माह जिन्होंने टिकट बुक किए थे, उन्हें कई रूट्स पर ₹30,000 से ₹40,000 तक खर्च करना पड़ा. लेकिन अब अतिरिक्त विमान सेवाओं के शुरू होने से किराए में 10-20 प्रतिशत तक की कमी आई है।
कौन-कौन सी कंपनियां चला रहीं हैं अतिरिक्त फ्लाइट्स
- एयर इंडिया: दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से पटना के लिए एक-एक अतिरिक्त विमान.
- इंडिगो: दिल्ली-पटना-दिल्ली के बीच तीन और अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद के बीच एक विशेष विमान.
- एयर इंडिया एक्सप्रेस: दिल्ली-पटना-दिल्ली और बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु मार्ग पर एक-एक फ्लाइट.
- स्पाइसजेट: पटना से दो अलग-अलग मार्गों के लिए विशेष उड़ानें.
- रेलवे की भी तैयारियां पूरी
रेलवे ने बिहार के प्रमुख रूट्स- दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, अमृतसर, कोलकाता और बेंगलुरु से चलने वाली 51 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन तय किया है. इन ट्रेनों के जरिए लाखों यात्री अगले 15 दिनों में बिहार पहुंचेंगे. स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष टीम तैनात की जा रही है और टिकट जांच व बोर्डिंग की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है।
सरकार का फोकस ‘घर वापसी + वोटिंग’ पर
राज्य सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मजबूती देने की योजना बनाई है. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय से स्पष्ट निर्देश हैं कि त्योहार के दौरान यात्रियों को किसी भी स्तर पर परेशानी न हो. दरअसल, छठ के बाद ही मतदान शुरू होना है, और यह सरकार के लिए एक मौका है कि वह व्यवस्था और संवेदनशीलता दोनों का प्रदर्शन करे।



