BreakingNews

अलग-अलग होटल, ‘वैश्या’ का टैग और… अब इस रशियन लड़की ने किया भारत छोड़ने का फैसला; बता दी छठ वाली अधूरी ख्‍वाहिश

Story Highlights
  • 1/6: आगे की बात करने से पहले आपको बता दें कि कोको को 12 अक्टूबर तक भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 'कोको इन इंडिया' नाम से मशहूर क्रिस्टिना के लाखों फॉलोअर्स है।
  • 2/6: क्रिस्टिना 'कोको इन इंडिया' नाम से मशहूर हैं। उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। वो साल 2021 से 2025 तक भारत में रहीं। क्रिस्टिना ने कहा वो भारत के जीवनशैली से प्रभावित हैं। प्रेमी से अलगाव के बाद भी यहीं रही।
  • 3/6: कोको ने कहा कि उसकी छठ पूजा में बिहार जाने की ख्वाहिश अधूरी रह गई। लेकिन जिंदगी में फिर कभी वापस आएगी। उसने कहा, 'मेरे चार साल शानदार रहे। मुसीबतों के बावजूद मैंने यहां अपना यूट्यूब चैनल बनाया।
  • 4/6: यहां मुझे दोस्ती का मतलब पता चला, प्यार का पता चला। खुशनसीब थी कि लोग मुझे प्यार करती थी, जिन्हें मैं प्यार करती थी और करती हूं। मैं दुर्गा पूजा और छठ में बिहार जाना चाहती थी। लेकिन ऐसा नहीं कर पाई

Russian Girl Kristina: फोरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) में महिला अधिकारी द्वारा बदसलूकी किए जाने के बाद रशियन इंफ्लुएंशर क्रिस्टिना उर्फ कोको ने भारत को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। उसने नम आंखों से बताया कि अब वो दोबारा उस महिला का सामना नहीं करना चाहती है इसलिए उसने वीजा एक्सटेंशन की बजाय एग्जिट परमिट के लिए अप्लाई किया। इस‍के अलावा कोको ने भारत में अपनी एक अधूरी ख्‍वाहिश का भी जिक्र किया।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button