‘क्या हिंदुत्व कोई टी-शर्ट है जिसे आप पहनते हैं और फिर…’, एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला, राहुल को लेकर भी कही बड़ी बात

मुंबई में दशहरा की रैली में उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने तबाड़तोड़ भाषण के जरिए उद्धव ठाकरे पर एक के बाद कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कुर्सी का लालच में उद्धव ने हिंदुत्व तक को त्याग दिया।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने दशहरा की रैली में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। दशहरे पर मुंबई के NESCO एग्जिबिशन सेंटर में शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट ने दशहरा रैली का आयोजन किया। इस रैली में बड़ी संख्या में शिवसैनिक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि ‘मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए उद्धव ने बालासाहेब के विचारों को त्याग दिया था’।
महाराष्ट्र की राजनीति में दशहरा का त्योहार अहम होता है, क्योंकि इस दिन अलग-अलग जगहों पर विभिन्न दलों और संगठनों की सभाएं होती हैं। उद्धव ठाकरे की दशहरा सभा मुंबई के शिवाजी पार्क में हुई। वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना की दशहरा सभा NESCO एग्जिबिशन सेंटर में हुई। दशहरा रैली को संबोधित करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने एक कुर्सी के लिए सब कुछ खो दिया, साल 2019 में ही उन्होंने हिंदुत्व को छोड़ दिया था



