NewsRegionalUP INFACT

UP: शादी के दबाव में आशिक ने नवविवाहिता को माथे पर चूमा, गले लगाया और फिर धीरे से गला रेता; हत्यारा गिरफ्तार

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता की क्रूर हत्या उसके पूर्व प्रेमी ने ही कर दी। युवक ने पहले प्यार जताया—माथा चूमा और गले लगाया—और फिर उसी क्षण गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी तब तक वहीं बैठा रहा, जब तक नवविवाहिता की मौत नहीं हो गई।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में बताया कि नवविवाहिता उस पर शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी, जिसके कारण उसने यह जघन्य कदम उठाया।

चचेरी बहन की शादी में मायके आई थी नवविवाहिता

यह सनसनीखेज मामला झंगहा क्षेत्र के जंगल रसूलपुर गांव का है। 20 वर्षीय नवविवाहिता की छह महीने पहले देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अवस्थी गांव में शादी हुई थी। वह 21 नवंबर को अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने मायके आई थी। 23 नवंबर की देर रात करीब दो बजे नवविवाहिता का खून से सना शव घर के बाथरूम में मिला। उसके गर्दन पर धारदार हथियार से रेतने के निशान थे नवविवाहिता के परिवारवालों का कहना है कि आरोपी शादी के बाद भी उनकी बेटी पर दबाव बना रहा था और उसके पीछे पड़ा हुआ था।

सीडीआर और खोजी कुत्ते ने खोला राज

एसपी नॉर्थ ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया। मृतक की अंगुली कटी हुई थी, जिससे यह पता चला कि नवविवाहिता ने अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष किया होगा।घटनास्थल पर बुलाई गई डॉग स्क्वॉड टीम का खोजी कुत्ता तीन बार मृतक के घर के पीछे 500 मीटर दूर स्थित आरोपी के घर के पास गया। शक के आधार पर सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकलवाया गया, जिससे आरोपी विनय निषाद उर्फ दीपक और नवविवाहिता के बीच बातचीत के रिकॉर्ड मिले।पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी विनय निषाद को झंगहा क्षेत्र से पकड़ा।

‘शादी के दबाव’ से छुटकारा पाने के लिए की हत्या

कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपी विनय निषाद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और हत्या में इस्तेमाल हंसिया भी बरामद कराया।आरोपी विनय ने बताया कि शादी के पहले करीब तीन साल से उसका नवविवाहिता से प्रेम संबंध था। शादी के बाद भी वह बार-बार उससे शादी करने और साथ रहने के लिए दबाव बना रही थी। विनय किसी भी तरह से उससे छुटकारा चाहता था।विनय ने बताया कि शादी के कार्यक्रम के दौरान रात करीब 2 बजे वह नवविवाहिता के साथ बाथरूम के बगल में स्थित बागीचे में चार घंटे तक बैठा रहा। जब उसने ससुराल न जाने और शादी करने की जिद की, तो विनय ने उसके माथे पर चूमकर गले लगाया और धीरे से उसकी गर्दन रेत दी।आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह महिला के तड़पते हुए मरने तक वहीं पर बैठा रहा, फिर वहां से निकल गया।हत्या के बाद विनय करीब 15 किमी पैदल चलकर चौरीचौरा स्टेशन पहुंचा और काशी एक्सप्रेस में बैठकर वाराणसी चला गया, जहां उसे मोबाइल लोकेशन से ट्रेस कर पकड़ा गया। आरोपी विनय खुद पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button