दिवाली पर PM Modi की दहाड़, INS पर नौसेना के साथ मनाया त्योहार, बोले- भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल आईएनएस विक्रांत पर जवानों के साथ दिवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस अवसर पर भारतीय सेना का जोश बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दीपावली के पर्व में हर किसी को अपने परिवार के बीच दीवाली मनाने का मन करता है। मुझे भी मेरे परिवार जनों के बीच दिवाली मनाने की आदत हो गई है और इसलिए आप जो मेरे परिवार जन हैं, उनके बीच मैं दिवाली मनाने चला आता हूं।
देशभर में 20 अक्टूबर 2025 को दिवाली का त्योहार मनाया गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल आईएनएस विक्रांत पर जवानों के साथ दिवाली सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर भारतीय सेना का जोश बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दीपावली के पर्व में हर किसी को अपने परिवार के बीच दीवाली मनाने का मन करता है। मुझे भी मेरे परिवार जनों के बीच दिवाली मनाने की आदत हो गई है और इसलिए आप जो मेरे परिवार जन हैं, उनके बीच मैं दिवाली मनाने चला आता हूं। मैं भी ये दिवाली मेरे परिवार जनों के साथ मना रहा हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि समुद्र की गहरी रात और सुबह का सूर्योदय मेरी दिवाली कई मायनों में खास बन गई है। और इसलिए आपके बीच फिर एक बार दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपको भी शुभकामनाएं और INS विक्रांत की इस बीर भूमि से कोटि-कोटि देशवासियों को भी दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
PM मोदी ने बीच समंदर नौसेना के साथ मनाई दिवाली
नौसेना के साथ बीच समंदर में दिवाली का जश्न मनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, “INS विक्रांत पर बिताई कल की रात, इस अनुभव को शब्दों में कहना कठिन है। मैं देख रहा था कि आप उमंग, उत्साह से भरे हुए थे… आपने स्वरचित गीत गाए। आपने अपने गीतों में जिस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर का वर्णन किया, शायद कोई और कभी इस अनुभूति को प्रकट नहीं कर पाएगा जो युद्ध के मैदान में खड़ा जवान कर पाएगा।”
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को फिर ललकारा
INS विक्रांत पर जवानों के साथ दिवाली मनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर पाकिस्तान को ललकारा। उन्होंने कहा, मैं इस अवसर पर हमारी सेनाओं को खासतौर पर सलाम करना चाहता हूं। भारतीय नौसेना द्वारा जो भय पैदा किया गया है, भारतीय वायुसेना द्वारा दिखाए गए अद्भुत कौशल ने, भारतीय सेना की जांबाजी ने, तीनों सेनाओं के जबरदस्त समन्वय ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को इतनी जल्दी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था और इसलिए आज मैं फिर एक बार INS विक्रांत की इस पवित्र साधना स्थली से, पराक्रमी स्थली से, तीनों सेना के जांबाज जवानों को सलाम करता हूं।



