Jharkhand INFACTNews

Jharkhand: पोटका में नशे की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ग्रामीण एसपी ने किया खुलासा

जमशेदपुर: लौहनगरी और इसके ग्रामीण इलाकों में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जमशेदपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पोटका थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने दो युवकों को ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शनिवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने इस पूरे मामले का खुलासा किया।

गुप्त सूचना पर बिछाया गया जाल

ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि 16 जनवरी को पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि पोटका थाना अंतर्गत जुगसलाई राम बाबा क्षेत्र के आसपास कुछ युवक ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के लिए जुटने वाले हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया और चिन्हित स्थल पर घेराबंदी की गई।

दो युवक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस टीम ने मौके पर सर्च अभियान चलाकर दो संदिग्धों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उनके पास से नशे की खेप बरामद हुई।आरोपियों के पास से 3.0 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गई हैं।आरोपियों की पहचान सागर मंडल (21 वर्ष) निवासी बालीगुमा, थाना कदमा और मितेश मंडल (22 वर्ष) निवासी गुड़डीह, थाना पोटका के रूप में हुई है।

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पोटका थाना कांड संख्या 05/2026 के तहत एनडीपीएस एक्ट ) की धारा 21(a)/29 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

“नशा मुक्त जमशेदपुर” का संकल्प

ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने कड़ा संदेश देते हुए कहा जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार को जड़ से मिटाना हमारी प्राथमिकता है। पुलिस की खुफिया इकाई लगातार सक्रिय है और नशे के नेटवर्क से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ग्रामीण इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि युवाओं को इस दलदल से बचाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button