Jharkhand: एक्सएलआरआई मैक्सी फेयर में 17 जनवरी से में दिखेगा ‘मार्केटिंग मनोरंजन’ का तड़का, नीरज श्रीधर और मोहित चौहान सजाएंगे सुरों की महफिल

जमशेदपुर: शहर के सबसे चर्चित और प्रतीक्षित वार्षिक आयोजनों में से एक, ‘मैक्सी फेयर’ का 46वां संस्करण इस शनिवार और रविवार (17-18 जनवरी) को एक्सएलआरआई के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित होने जा रहा है। इस वर्ष फेयर की थीम ‘मार्केटिंग मनोरंजन’ रखी गई है, जो बॉलीवुड के ड्रामे और जमशेदपुर की पारंपरिक मेला संस्कृति का एक अनूठा संगम पेश करेगी।
मार्केटिंग और मस्ती का अनूठा मेल
एक्सएलआरआई के ‘मार्केटिंग एसोसिएशन’ द्वारा आयोजित यह फेयर केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि मार्केटिंग रिसर्च का एक बड़ा मंच भी है। इस दो दिवसीय उत्सव में मनोरंजन के साथ-साथ विज्ञापन, ब्रांडिंग और उपभोक्ताओं के व्यवहार को समझने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।
बॉलीवुड के सुरों से सजेगी शाम
मैक्सी फेयर के इस संस्करण में संगीत प्रेमियों के लिए दो बड़े सरप्राइज तैयार किए गए हैं।17 जनवरी को मशहूर बॉलीवुड सिंगर नीरज श्रीधर अपने सुपरहिट गानों (जैसे ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, ‘ट्विस्ट’) से दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगे और 18 जनवरी की शाम रूहानी संगीत के नाम होगी, जहाँ मोहित चौहान अपनी सुरीली आवाज से पूरे ग्राउंड को संगीतमय बना देंगे।
प्रतियोगिताओं की रहेगी धूम
फेयर में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर आयु वर्ग के लिए कई रोमांचक प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। जिसमे टैलेंट हंट: सा रे गा मा पा (सरगम), डांस मैनिया और मिस्टर एंड मिस जमशेदपुर, क्रिएटिविटी: आर्ट अटैक, फैंसी ड्रेस और बॉलीवुड ट्रिविया।
खास आकर्षण: ‘मास्टरशेफ जमशेदपुर’ के जरिए शहर के लोग अपना पाक कौशल दिखा सकेंगे।
मेला ज़ोन और फूड स्टॉल्स
पूरा फुटबॉल ग्राउंड रंग-बिरंगे स्टॉल्स, एडवेंचर गेम्स और स्वादिष्ट खान-पान के व्यंजनों से सजेगा। यहाँ एक समर्पित मेला ज़ोन बनाया गया है, जहाँ पारंपरिक झूलों और खेलों का आनंद लिया जा सकेगा। शहरवासियों के लिए यह न केवल एक मेला है, बल्कि परिवार के साथ समय बिताने का एक शानदार जरिया भी है।



