Bihar INFACTNews

Bihar: चिराग के दही चूड़ा भोज में पहुँचे सीएम नीतीश कुमार, एनडीए के दिग्गजों का लगा जमावड़ा

पटना: बिहार की राजनीति में मकर संक्रांति के अवसर पर ‘दही-चूड़ा भोज’ के जरिए शक्ति प्रदर्शन और आपसी समन्वय की परंपरा इस साल भी पूरे परवान पर है। इसी कड़ी में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में भव्य दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति ने एनडीए की एकजुटता का बड़ा संदेश दिया है।

चिराग ने किया गरमजोशी से स्वागत

जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोजपा (रामविलास) के कार्यालय पहुँचे, चिराग पासवान ने खुद आगे बढ़कर उनका स्वागत किया। चिराग ने मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र और बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी आत्मीयता देखने को मिली, जिसने सियासी गलियारों में सकारात्मक चर्चा छेड़ दी है।

स्व. रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि

भोज की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पद्म भूषण से सम्मानित और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने रामविलास पासवान के योगदान को याद किया, जिसे देखकर चिराग पासवान भावुक भी नजर आए।

एनडीए के दिग्गजों का मिलन

चिराग पासवान के इस भोज में केवल मुख्यमंत्री ही नहीं, बल्कि एनडीए के कई अन्य दिग्गज नेता भी शामिल हुए। कार्यक्रम में भाजपा, जदयू और हम के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री एक साथ दही-चूड़ा और तिलकुट का आनंद लेते दिखे। दही-चूड़ा के इस पारंपरिक स्वाद के बीच आगामी सियासी चुनौतियों और गठबंधन के भविष्य को लेकर भी अनौपचारिक चर्चाओं का दौर चला।

सांस्कृतिक और सियासी महत्व

बिहार में मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित होने वाले ये भोज केवल खान-पान तक सीमित नहीं रहते, बल्कि यह राजनीतिक संबंधों को प्रगाढ़ करने का एक माध्यम भी माने जाते हैं। चिराग पासवान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में एनडीए के घटक दल एक-दूसरे के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button