Jharkhand INFACTNews

Jharkhand: चंचलदा गांव में जंगली हाथी का तांडव, पीडीएस गोदाम की दीवार ढहाकर चट कर गया 7 बोरा अनाज

बहरागोड़ा: पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत केसरदा पंचायत के चंचलदा गांव में मंगलवार की मध्य रात्रि एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी के आतंक से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान हाथी ने सरकारी अनाज के गोदाम को निशाना बनाते हुए भारी नुकसान पहुँचाया है।

पीडीएस गोदाम को बनाया निशाना

मिली जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 12 बजे एक विशालकाय जंगली हाथी गांव में दाखिल हुआ। उसने चंचलदा स्थित ‘सूर्य मुखी महिला मंडल’ द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली के गोदाम पर धावा बोल दिया। हाथी ने गोदाम की पक्की दीवार को पल भर में ढहा दिया और अंदर रखे लगभग सात बोरा चावल एवं गेहूं को बाहर निकाल कर चट कर गया।

सोते हुए लोगों के पास पहुंची मौत, मचा हड़कंप

यह घटना तब और डरावनी हो गई जब दीवार टूटने की आवाज सुनकर गोदाम से सटे कमरों में सो रहे ग्रामीणों की नींद खुली। आंखों के सामने साक्षात मौत के रूप में विशालकाय हाथी को देखकर लोग सहम गए। ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाई और शोर मचाते हुए किसी तरह सुरक्षित स्थानों पर भागकर अपनी जान बचाई।

मशाल और पटाखों के सहारे खदेड़ा

हाथी के आने की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। ग्रामीण लाठी-डंडे, मशाल और पटाखे लेकर एकजुट हुए। काफी मशक्कत और घंटों के शोर-शराबे के बाद हाथी को गांव की सीमा से बाहर खदेड़ा जा सका। ग्रामीणों का कहना है कि अगर हाथी समय रहते नहीं भागता, तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

वन विभाग अलर्ट, मुड़ाकाटी जंगल में हाथी ने डाला डेरा

घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम बुधवार सुबह मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया। विभागीय सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में उक्त हाथी ने पास के मुड़ाकाटी जंगल में शरण ले रखी है। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आगाह किया है कि वे शाम ढलने के बाद अकेले बाहर न निकलें और जंगल की ओर जाने से परहेज करें। विभाग की क्विक रिस्पांस टीम हाथी के मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए है।

मुआवजे की मांग

ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि पीडीएस गोदाम के नुकसान और नष्ट हुए अनाज का उचित मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए। साथ ही, क्षेत्र में हाथियों के स्थाई समाधान के लिए गश्ती बढ़ाने की भी अपील की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button