Jharkhand: जमशेदपुर में सड़क हादसे में उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार, पति के बाद घायल पत्नी ने भी तोड़ा दम

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड गोलचक्कर के पास शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने आज एक और दर्दनाक मोड़ ले लिया है। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला नीलम शर्मा ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनके पति लाला विश्वकर्मा की मौत कल घटनास्थल पर ही हो गई थी। इस दोहरी मौत ने न केवल परिवार को तबाह कर दिया है, बल्कि दो छोटे बच्चों के सिर से माता-पिता का साया हमेशा के लिए छीन लिया है।
विश्वकर्मा कॉलोनी में मातम, थाने पर प्रदर्शन
मृतक लाला विश्वकर्मा मानगो डिमना रोड स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी के निवासी थे और पेशे से एलआईसी एजेंट थे। जैसे ही उनकी पत्नी की मौत की खबर आई, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।गुस्से और दुख से भरे परिजन और समाज के लोग बड़ी संख्या में सीतारामडेरा थाना पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मुआवजे की मांग
आक्रोशित लोगों का कहना है कि यह हादसा पूरी तरह से प्रशासनिक विफलता और बेपटरी हुई यातायात व्यवस्था का परिणाम है। परिजनों ने मांग की है कि अनाथ हुए बच्चों के भविष्य के लिए तत्काल उचित मुआवजे की घोषणा की जाए।
अनाथ हुए दो मासूम: अब कौन बनेगा सहारा?
हादसे की सबसे दुखद पहलू यह है कि दंपती के दो छोटे बच्चे हैं। एक ही झटके में उनके माता-पिता दोनों काल के गाल में समा गए। घर का इकलौता कमाऊ सदस्य (लाला विश्वकर्मा) और ममता की छांव (नीलम शर्मा) के चले जाने से बच्चों के भविष्य पर अंधकार छा गया है। थाना परिसर में मौजूद परिजनों और पड़ोसियों की आंखें बच्चों की स्थिति देखकर नम थीं।
प्रशासन पर गंभीर आरोप
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि व्यस्ततम गोलचक्करों पर भारी वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है।एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया। प्रशासन केवल खानापूर्ति करता है। हमें मुआवजा चाहिए और उन दोषियों पर कड़ी कार्रवाई चाहिए जिनकी वजह से यह हादसा हुआ।
स्थिति नियंत्रण में करने की कोशिश
फिलहाल, सीतारामडेरा थाना पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने और शांत कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नियमानुसार मुआवजे की प्रक्रिया के लिए वरीय अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है और जिस चेचिस वाहन से दुर्घटना हुई थी, उसके चालक की तलाश तेज कर दी गई है।



