
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। नारखी थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को तीन दिन से लापता एक युवक का सिर कटा और नग्न शव बरामद हुआ है। हत्यारों ने पहचान छुपाने के लिए युवक का सिर काटकर गायब कर दिया और शव को पूर्व प्रधान के ट्यूबवेल की कोठरी में फेंक दिया। इस निर्मम हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी और आक्रोश का माहौल है।
कोठरी से आ रही दुर्गंध ने खोला राज
जानकारी के अनुसार, थाना उत्तर क्षेत्र के लक्ष्मी नगर निवासी सौरभ सिंह (26 वर्ष), पुत्र भोजराज सिंह, पिछले तीन दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता था। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था।मंगलवार सुबह जब ग्रामीण नारखी के जाखई गांव के पास से गुजर रहे थे, तो उन्हें पूर्व प्रधान जयवीर सिंह के ट्यूबवेल की कोठरी से तेज दुर्गंध आई और बाहर खून के निशान दिखे। अंदर जाकर देखने पर ग्रामीणों के होश उड़ गए; वहां एक युवक का अर्धनग्न, सिर कटा शव खून से लथपथ पड़ा था।
साक्ष्य मिटाने की कोशिश: सिर की तलाश में जुटी टीमें
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, क्षेत्राधिकारी और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक हत्यारों ने बेहद बेरहमी से सौरभ की हत्या की और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से सिर को धड़ से अलग कर कहीं और फेंक दिया।पुलिस की कई टीमें आसपास के खेतों और झाड़ियों में युवक के कटे हुए सिर की तलाश कर रही हैं ताकि पहचान की कानूनी पुष्टि और अन्य साक्ष्य जुटाए जा सकें।प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कहीं और की गई और शव को ठिकाने लगाने के लिए ट्यूबवेल की कोठरी का इस्तेमाल किया गया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच के बिंदु
एसपी सिटी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना नारखी में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले को सुलझाने के लिए निम्नलिखित पहलुओं पर काम कर रही है। युवक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स निकाली जा रही हैं ताकि पता चले कि अंतिम समय में वह किसके संपर्क में था। घटनास्थल की ओर जाने वाले रास्तों और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है कि क्या सौरभ की किसी से कोई पुरानी दुश्मनी या विवाद था।
परिजनों में कोहराम
सौरभ की मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई है। 26 वर्षीय युवक की इस तरह से हुई नृशंस हत्या ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि साक्ष्य संकलन की कार्रवाई जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया जाएगा।” – रवि शंकर प्रसाद, एसपी सिटी



