Jharkhand INFACTNews

Jharkhand: सोनारी एयरपोर्ट में 31 जनवरी से बंद हो सकती है कोलकाता-भुवनेश्वर हवाई सेवा, कुणाल षडंगी ने की टाटा स्टील एमडी से मुलाकात

जमशेदपुर।जमशेदपुर से कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए संचालित होने वाली हवाई सेवाओं के बंद होने का खतरा मंडराने लगा है। जमशेदपुर को हवाई मार्ग से जोड़ने वाली एयरलाइन इंडियावन एयर ने अपने कर्मचारियों को ई-मेल के जरिए जानकारी दी है कि केंद्र सरकार की आरसीएस (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम) की वैधता समाप्त होने वाली है।

तय तिथि के बाद सेवाएं हो सकती हैं बंद

इंडियावन एयर के अनुसार यदि आरसीएस स्कीम को समय रहते विस्तार नहीं मिला, तो 31 जनवरी से जमशेदपुर–कोलकाता,28 फरवरी से जमशेदपुर–भुवनेश्वर की हवाई सेवाएं बंद कर दी जाएंगी।

टाटा कंपनी की रियायतें भी होंगी समाप्त

आरसीएस स्कीम समाप्त होने के साथ-साथ सोनारी एयरपोर्ट पर टाटा कंपनी द्वारा दी जा रही आर्थिक रियायतों का करार भी खत्म हो जाएगा। इसमें लैंडिंग चार्ज, पार्किंग चार्ज और टर्मिनल प्रबंधन से जुड़े खर्च शामिल हैं। इन रियायतों के बिना इंडियावन एयर के लिए सेवाएं जारी रखना संभव नहीं रहेगा, जिससे उड़ानें बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।

कुणाल षडंगी ने टाटा स्टील एमडी से की मुलाकात

इस मुद्दे को लेकर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षडंगी ने गुरुवार को टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर टी. वी. नरेंद्रन से मुलाकात की। उन्होंने आग्रह किया कि जमशेदपुर की हवाई सेवाओं को जारी रखने के लिए सोनारी एयरपोर्ट पर इंडियावन एयर को दी जा रही रियायतें आगे भी जारी रखी जाएं।कुणाल षडंगी ने टी. वी. नरेंद्रन से यह भी अनुरोध किया कि जब तक धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का कोई स्थायी समाधान नहीं निकलता, तब तक वर्तमान सोनारी एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार किया जाए, ताकि पहले की तरह एटीआर विमान जमशेदपुर में उतर सकें और नागरिकों को बेहतर हवाई सुविधा मिल सके।

टाटा स्टील एमडी का आश्वासन

टाटा स्टील के एमडी टी. वी. नरेंद्रन ने आश्वासन दिया कि यदि केंद्र सरकार जमशेदपुर के लिए आरसीएस स्कीम का विस्तार करती है, तो टाटा कंपनी द्वारा अब तक वहन किए जा रहे लैंडिंग चार्ज, पार्किंग चार्ज और टर्मिनल मैनेजमेंट के खर्च आगे भी जारी रखे जाएंगे, ताकि हवाई सेवाएं बंद न हों।उन्होंने यह भी बताया कि सोनारी एयरपोर्ट के रनवे विस्तार को लेकर पहल शुरू कर दी गई है और तकनीकी प्रस्ताव तैयार करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की तैयारी

झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षडंगी ने कहा कि वे इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह करेंगे कि वे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से वार्ता कर जमशेदपुर में आरसीएस स्कीम का समय रहते विस्तार सुनिश्चित कराएं, ताकि शहरवासियों के लिए हवाई यात्रा की यह महत्वपूर्ण सुविधा बंद न हो।

जमशेदपुरवासियों की चिंता बढ़ी

हवाई सेवाओं पर संकट की खबर के बाद जमशेदपुर के उद्योग जगत, व्यवसायियों और आम यात्रियों में चिंता बढ़ गई है। लोगों का मानना है कि कोलकाता और भुवनेश्वर की उड़ानें बंद होने से शहर की कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button