Jharkhand: सीसीएल कोलयरी में दो दर्जन हथियारबंद डकैतों का तांडव,सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर वर्कशॉप में लाखों की लूट

गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल कोलयरी इलाके में अपराधियों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब दो दर्जन से अधिक हथियारबंद डकैतों ने कोलयरी के वर्कशॉप पर धावा बोला और सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर लाखों रुपये के कीमती उपकरणों और सामानों की लूटपाट की। इस घटना के बाद से पूरे कोयलांचल क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
आधी रात को घुसे अपराधी
पीड़ित सुरक्षा गार्ड श्याम सुंदर महतो ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि रात करीब 1:30 बजे का समय था, जब 20 से 25 की संख्या में अपराधी वर्कशॉप परिसर में दाखिल हुए। सभी अपराधी लाठी-डंडों और आधुनिक हथियारों से लैस थे।अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्डों को हथियारों के बल पर डराया और उन्हें घसीटते हुए एक कमरे में ले जाकर बाहर से कुंडी लगा दी।गार्डों को कैद करने के बाद अपराधियों ने इत्मीनान से वर्कशॉप के ताले तोड़े और वहां रखे लाखों रुपये के तांबे के तार, कीमती मशीनरी पार्ट्स और अन्य उपकरण अपने साथ ले आए वाहनों में लाद लिए।
सुरक्षा गार्डों में दहशत, विभागीय सुरक्षा पर सवाल
इस दुस्साहसिक वारदात के बाद सीसीएल के सुरक्षाकर्मियों में भारी दहशत देखी जा रही है। सुरक्षा गार्डों का कहना है कि अपराधियों की संख्या इतनी अधिक थी कि वे उनका मुकाबला करने की स्थिति में नहीं थे। सीसीएल कोलयरी जैसे महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में अपराधियों का घुसना और रात भर लूटपाट करना विभागीय सुरक्षा तंत्र पर भी बड़े सवाल खड़े करता है।
पुलिस और सीसीएल अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार सुबह सीसीएल के वरीय अधिकारी और मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुँची।पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।कोलयरी और आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों के भागने के रूट का पता लगाया जा सके।
लाखों की चपत
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, अपराधियों ने वर्कशॉप से तांबे के केबल और मशीनों के स्पेयर पार्ट्स चोरी किए हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। सीसीएल प्रबंधन फिलहाल नुकसान का सटीक आकलन करने में जुटा है।



