Jharkhand: बंडामुंडा में मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी, हावड़ा-मुंबई रूट की ‘ज्वाइंट लाइन’ पर ट्रेनों का परिचालन ठप

चक्रधरपुर/बंडामुंडा: चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बंडामुंडा केबिन के समीप शनिवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग की ‘ज्वाइंट लाइन’ पर एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद से उक्त रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह लगभग 7:40 बजे एक खाली ‘एन बॉक्स’ मालगाड़ी बंडामुंडा एक्सचेंज यार्ड से झारसुगुड़ा स्थित MCL कोल लोडिंग के लिए रवाना हुई थी।किलोमीटर संख्या 408/11 ई के समीप अचानक मालगाड़ी का प्रेशर हैंगिंग सिस्टम टूटकर नीचे गिर गया।सिस्टम गिरने के बाद मालगाड़ी के डिब्बे लगभग 100 मीटर तक पटरी पर घिसटते चले गए, जिसके दबाव से दो डिब्बे बेपटरी (डिरेल) हो गए।
रेल मंडल मुख्यालय में मची खलबली
हादसे की सूचना मिलते ही बंडामुंडा एआरएम कार्यालय और चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय के वरीय अधिकारियों में खलबली मच गई। चूंकि यह मुख्य मार्ग से जुड़ी लाइन है, इसलिए तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए।
मौके पर युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी
रेलवे के तकनीकी कर्मी, इंजीनियरिंग विभाग की टीम और सुरक्षा बल (RPF/GRP) तत्काल मौके पर पहुँचे।बेपटरी हुए डिब्बों को क्रेन की मदद से पटरी पर लाने और क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। ज्वाइंट लाइन पर परिचालन ठप होने के कारण कुछ अन्य मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ने की संभावना है।
सुरक्षा पर उठे सवाल
हादसे के बाद रेल विशेषज्ञों ने प्रेशर हैंगिंग सिस्टम के अचानक गिरने पर सवाल उठाए हैं। क्या यह तकनीकी लापरवाही थी या नियमित जांच में कमी, इसकी उच्च स्तरीय जांच की उम्मीद जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिकता ट्रैक को जल्द से जल्द क्लीयर करने की है ताकि परिचालन सामान्य हो सके।



