NewsUP INFACT

Uttar Pradesh: महज 200 रुपये के लिए दोस्त ने पार की क्रूरता की हदें, बेल्ट से पीटा, फिर कपड़े उतारकर ईंट से कूच डाला चेहरा

कानपुर (नौबस्ता): उत्तर प्रदेश के कानपुर से दोस्ती के कत्ल की एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। महज 200 रुपये के लेनदेन के विवाद में एक युवक ने अपने ही दोस्त की रूह कपा देने वाली हत्या कर दी। आरोपी ने न केवल अपने दोस्त को बेरहमी से पीटा, बल्कि हत्या से पहले उसे नग्न कर अपमानित भी किया।

शराब पार्टी के बाद शुरू हुआ मौत का खेल

पुलिस के अनुसार, नौबस्ता के संजय गांधी नगर निवासी राहुल अवस्थी की हत्या उसके ही दोस्त बाबा नगर निवासी कामता शर्मा ने अपने भतीजे मोहित के साथ मिलकर की। घटना की रात तीनों रेलवे मैदान में बैठकर शराब पी रहे थे। शराब के नशे में 200 रुपये के पुराने लेनदेन को लेकर राहुल और कामता के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि कामता पर खून सवार हो गया।

क्रूरता की इंतहा: जैकेट उतारकर बेल्ट से पीटा

पूछताछ में जो खुलासा हुआ वह रोंगटे खड़े करने वाला है। आरोपी कामता ने बताया कि उसने और उसके भतीजे ने राहुल को बेल्ट से मारना शुरू किया। राहुल ने सर्दी की वजह से मोटी जैकेट पहन रखी थी, जिससे उसे चोट महसूस नहीं हो रही थी। यह देख आरोपी ने क्रूरता दिखाते हुए राहुल के सारे कपड़े उतरवा दिए और उसे कड़ाके की ठंड में नग्न कर दिया। इसके बाद दोनों ने उसे बेल्ट से तब तक पीटा जब तक वह अधमरा नहीं हो गया।

ईंट से कूचकर मिटा दी पहचान

जब बेल्ट के प्रहार से राहुल निढाल हो गया, तो आरोपियों का मन तब भी नहीं भरा। उन्होंने पास में पड़ी भारी ईंट उठाई और राहुल के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। ईंट से चेहरा इस कदर कूच दिया गया कि राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी के चेहरे पर नहीं है कोई शिकन

पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मुख्य आरोपी कामता शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस भी उस समय हैरान रह गई जब कामता ने बिना किसी पछतावे के अपना जुर्म कबूल कर लिया। कत्ल जैसी संगीन वारदात को अंजाम देने के बाद भी उसके चेहरे पर न तो कोई डर दिखा और न ही अपने दोस्त को खोने का दुख।

पुलिस की कार्रवाई

नौबस्ता पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दूसरे फरार आरोपी (भतीजे मोहित) की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला ‘रेरेस्ट ऑफ रेयर’ की श्रेणी में आता है जहाँ महज चंद रुपयों के लिए इतनी अमानवीयता बरती गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button