Jharkhand INFACTNews

Jharkhand: अवैध ईंट भट्टों और पत्थर खनन पर नकेल, डीसी का कड़ा निर्देश– “दोषियों को बख्शें नहीं, करें सख्त कार्रवाई

सरायकेला। जिले में अवैध खनन, परिवहन और पर्यावरण नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिले में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्टों और पत्थर खनन माफियाओं के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण विभाग के साथ मिलकर संयुक्त और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

दलमा क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन पर विशेष नजर

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में चांडिल अनुमंडल (दलमा क्षेत्र) में अवैध पत्थर खनन की शिकायतों पर उपायुक्त ने गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि वन विभाग, खनन विभाग, एसडीएम , अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी एक टीम बनाकर नियमित औचक निरीक्षण करें।अवैध खनन की सूचना मिलने पर बिना देरी किए विधिसम्मत और कठोर कार्रवाई की जाए।

अवैध ईंट भट्टों पर प्रदूषण विभाग की होगी पैनी नजर

जिले में बिना अनुमति और प्रदूषण मानकों के उल्लंघन कर चल रहे ईंट भट्टों को बंद करने का आदेश दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समन्वय से इन भट्टों की जांच की जाए और जो भी अवैध पाए जाएं, उन्हें तुरंत सील कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

बालू का ई-ऑक्शन और राजस्व पर जोर

बैठक में अवैध रूप से जब्त किए गए बालू के निस्तारण पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जब्त किए गए समस्त बालू का नियमानुसार ई-ऑक्शन सुनिश्चित किया जाए।राजस्व प्राप्ति से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।संवेदनशील क्षेत्रों में नए चेक नाका स्थापित करने के लिए स्थलों का चयन कर जल्द रिपोर्ट दी जाए।

चेक नाकों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को हिदायत

जिले के सभी चेक नाकों पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को सख्त लहजे में निर्देशित किया गया है कि वे खनिजों के अवैध परिवहन पर 24 घंटे निगरानी रखें। उपायुक्त ने कहा कि वाहनों की सघन जांच की जाए और चालान/परमिट की गहनता से पड़ताल हो।खनिज परिवहन करने वाले वाहनों में सामग्री को पूरी तरह ढककर रखना अनिवार्य होगा, ताकि पर्यावरण संरक्षण और सड़क सुरक्षा बनी रहे।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी, सरायकेला व चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी और डीएसपी मुख्यालय सहित अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button