Jharkhand INFACTNews

Jharkhand: झारखंड ने रचा इतिहास, पहली बार बनी ‘सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी- 2025’ की चैंपियन; सीएम हेमंत सोरेन ने खिलाड़ियों को दी बधाई

राँची: झारखंड के खेल जगत के लिए आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। घरेलू टी-20 क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता ‘सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी- 2025’ के फाइनल में शानदार जीत दर्ज कर झारखंड क्रिकेट टीम पहली बार चैंपियन बनी है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को राँची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने थपथपाई खिलाड़ियों की पीठ

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने टीम के सभी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ से मुलाकात कर उन्हें इस अभूतपूर्व सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की इस टीम ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से देश भर में राज्य का मान बढ़ाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य के युवा क्रिकेटर इसी तरह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन करते रहेंगे।

ऐतिहासिक है यह जीत

झारखंड क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया। इससे पहले झारखंड ने कई बार नॉकआउट चरण तक का सफर तय किया था, लेकिन चैंपियन बनने का सपना साल 2025 में पूरा हुआ। टीम के खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को अपनी जीत के अनुभव साझा किए और राज्य सरकार द्वारा खेलों को दिए जा रहे प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया।

खेल और खिलाड़ियों को मिल रहा मंच

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की खेल नीति और बुनियादी ढांचे पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार खिलाड़ियों को हर संभव मदद और बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि झारखंड के गांवों और कस्बों से आने वाली प्रतिभाओं को वैश्विक मंच मिल सके।

टीम के साथ जश्न का माहौल

इस अवसर पर झारखंड क्रिकेट टीम के कप्तान, सभी खिलाड़ी, टीम मैनेजर और कोचिंग स्टाफ मौजूद रहे। खिलाड़ियों के चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही थी। मुख्यमंत्री ने सभी के साथ फोटो खिंचवाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button