NewsUP INFACT

Uttar Pradesh: देवरिया जेल में बंद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सरकार पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

देवरिया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को देवरिया पहुंचे, जहां उन्होंने जिला कारागार में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर से मुलाकात की। करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाकात के बाद अजय राय ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अमिताभ ठाकुर को जानबूझकर पुराने और विवादित मामलों में फंसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है।जेल से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अजय राय ने कहा,“प्रदेश सरकार राजनीतिक द्वेष के तहत अमिताभ ठाकुर को परेशान कर रही है। कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है और इस अन्याय के खिलाफ हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी।”

पुराने प्लॉट विवाद में दर्ज हुआ था मुकदमा

अजय राय ने बताया कि अमिताभ ठाकुर पर लगाए गए आरोप पुराने और तकनीकी प्रकृति के हैं। जानकारी के अनुसार, लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विराम खंड निवासी अमिताभ ठाकुर ने वर्ष 1999 में देवरिया में एसपी रहते हुए औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लॉट खरीदा था। यह प्लॉट उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के नाम से लिया गया था।हालांकि, दस्तावेजों में नूतन ठाकुर की जगह नूतन देवी और अमिताभ ठाकुर की जगह अभिजात नाम दर्ज हो गया था। इसी कथित अनियमितता को लेकर सितंबर 2025 में लखनऊ के तालकटोरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

शाहजहांपुर से हुई थी गिरफ्तारी

बताया गया कि 10 दिसंबर को दिल्ली जाते समय अमिताभ ठाकुर को शाहजहांपुर के पास ट्रेन से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और देवरिया जिला कारागार भेज दिया गया था। तभी से वे जेल में बंद हैं।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को देखते हुए जिला कारागार और आसपास के इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। दोपहर करीब 12 बजे अजय राय जेल पहुंचे और भीतर जाकर अमिताभ ठाकुर से मुलाकात की।

पुलिस व्यवहार पर भी उठ चुके हैं सवाल

अजय राय ने कहा कि अमिताभ ठाकुर पहले भी कोर्ट ले जाते समय पुलिस के व्यवहार पर सवाल उठा चुके हैं और इसे प्रताड़ना बताया था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार आलोचकों और सवाल उठाने वालों को दबाने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

पेशी के लिए वाराणसी रवाना

इधर, देवरिया जेल से अमिताभ ठाकुर को पेशी के लिए वाराणसी रवाना किया गया है। चौक थाना क्षेत्र में हियुवा नेता और वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के मानद सदस्य अम्बरीष सिंह भोला ने उनके खिलाफ एक और मामला दर्ज कराया है।
इस केस में आरोप है कि कफ सिरप तस्करी मामले से जुड़ा फर्जी वीडियो वायरल कर दुष्प्रचार किया गया। इस मामले में अमिताभ ठाकुर को फिलहाल केंद्रीय कारागार वाराणसी में रखा जाएगा। शुक्रवार को उन्हें स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसके बाद पुनः देवरिया जेल भेजे जाने की संभावना है।

राजनीतिक हलकों में तेज हुई हलचल

अजय राय की इस मुलाकात के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने साफ संकेत दिया है कि वह अमिताभ ठाकुर के मामले को राजनीतिक प्रतिशोध मानते हुए इसे बड़ा मुद्दा बनाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button