Jharkhand INFACTNews

Jharkhand: जमशेदपुर में नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, सिदगोड़ा पुलिस ने 43 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो युवक किए गिरफ्तार

जमशेदपुर। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत सिदगोड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी में संलिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से कुल 43 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई है।इस संबंध में सोमवार को डीएसपी मुख्यालय-1 भोला प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।

गुप्त सूचना पर गठित हुआ विशेष छापामारी दल

डीएसपी भोला प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बारीडीह वर्क्स फ्लैट और आसपास के क्षेत्रों में कुछ युवक अवैध मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री कर रहे हैं।सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

पुलिस वाहन देखते ही भागने लगे आरोपी, घेराबंदी कर पकड़े गए

छापामारी के दौरान पुलिस वाहन को देखते ही दो युवक मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।पूछताछ में गिरफ्तार युवकों की पहचान टिंकु लाल साहू उर्फ टिंकू लाल (25 वर्ष), निवासी बागुनहातु रोड नंबर-05,संतोष बागती उर्फ तेल (19 वर्ष), निवासी बागुनहातु डी-ब्लॉक रोड नंबर-07, थाना सिदगोड़ा के रूप में हुईं।

43 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद, मोबाइल और एटीएम कार्ड भी जब्त

तलाशी के दौरान पुलिस ने टिंकु लाल साहू के पास से 23 पुड़िया ब्राउन शुगर (वजन 3.33 ग्राम),एक मोबाइल फोन,संतोष बागती के पास से 20 पुड़िया ब्राउन शुगर (वजन 1.53 ग्राम),एक रेडमी मोबाइल फोन,बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड बरामद किया।दोनों आरोपियों के पास से कुल 43 पुड़िया ब्राउन शुगर (कुल वजन 4.86 ग्राम) जब्त की गई।

चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद

पुलिस ने मौके से एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह बाइक 30 नवंबर 2025 को बजरंग चौक से चोरी की गई थी।इस मामले में सिदगोड़ा थाना कांड संख्या 174/2025 पहले से दर्ज है।

पहले भी जेल जा चुका है मुख्य आरोपी

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी टिंकु लाल साहू पहले भी एनडीपीएस एक्ट और चोरी के मामलों में जेल जा चुका है, जिससे उसके आपराधिक इतिहास की पुष्टि होती है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई जारी

बरामद मादक पदार्थ, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और मोटरसाइकिल को विधिवत जब्त कर लिया गया है।दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा

डीएसपी भोला प्रसाद ने कहा कि जमशेदपुर पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button