Bihar INFACTNewsRegional

Bihar: पटना में STET अभ्यर्थियों का प्रदर्शन तेज: रिजल्ट से पहले ‘रिवाइज्ड आंसर की’ जारी करने की मांग, बिहार बोर्ड घेराव की तैयारी

पटना। बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा से पहले एक बार फिर अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ा है। एसटीईटी अभ्यर्थियों ने गुरुवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के घेराव की बात कहते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ये अभ्यर्थी मुख्य रूप से रिवाइज्ड आंसर की (संशोधित उत्तर कुंजी) जारी करने की मांग कर रहे हैं।

फिजिक्स और कॉमर्स के 40-50 जवाब गलत होने का आरोप

एसटीईटी परीक्षा के बाद बिहार बोर्ड ने जो आंसर की जारी की थी, उसे लेकर अभ्यर्थियों ने पहले भी प्रदर्शन किया था। अभ्यर्थियों का आरोप है कि जारी की गई उत्तर कुंजी में कई जवाब गलत हैं। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों और छात्र नेता सौरभ ने बताया कि खासकर फिजिक्स और कॉमर्स जैसे विषयों में करीब 40 से 50 आंसर गलत हैं।अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक रिवाइज्ड आंसर की जारी नहीं की जाती, तब तक रिजल्ट में भारी गड़बड़ी होने की आशंका है, जिससे हजारों अभ्यर्थी प्रभावित होंगे।

दो बार पहले भी पहुँच चुकी है मांग

अभ्यर्थी काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं और उनका कहना है कि वे इस मांग को लेकर प्रशासन तक दो बार पहले भी अपनी बात पहुँचा चुके हैं।चूंकि बिहार बोर्ड जल्द ही एसटीईटी का रिजल्ट जारी करने वाला है, ऐसे में अभ्यर्थियों का डर है कि अगर गलत आंसर की के आधार पर परिणाम जारी किया गया तो उनका भविष्य खराब हो सकता है। इसी डर से उन्होंने रिजल्ट से ठीक पहले एक बार फिर प्रदर्शन का ऐलान किया और बोर्ड परिसर के आसपास जमा होकर विरोध जता रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button