BIHAR: पटना में सुबह-सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, रंगदारी मांगने के आरोपी राकेश कुमार को पैर में लगी गोली

पटना। पटना में आज सुबह-सुबह अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। जानीपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर इलाके में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक अपराधी को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। घायल अपराधी को तुरंत इलाज के लिए एम्स, पटना में भर्ती कराया गया है।
फायरिंग कर भागने की कोशिश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस की गोली से घायल हुए अपराधी की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है, जो दीघा थाना इलाके का रहने वाला है। राकेश कुमार पर बैंककर्मी से रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप है, जिसके बाद पुलिस लगातार उस पर नजर रख रही थी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैसे ही अपराधी राकेश कुमार को पकड़ने के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुँची, वह भागने लगा और इसी दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी कर दी।पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली राकेश कुमार के पैर में लगी, जिसके बाद वह वहीं गिर पड़ा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस कर रही अन्य साथियों की तलाश
फिलहाल, घायल अपराधी राकेश कुमार का इलाज एम्स में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस को आशंका है कि राकेश कुमार के इस रंगदारी और आपराधिक कांड में कुछ अन्य साथी भी शामिल हैं। इन फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें इलाके और संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।



