Dharmendra Death: नहीं रहे बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र, 89 की उम्र में ली अंतिम सांस, विले पार्ले श्मशान में होगा अंतिम संस्कार

MUMBAI: बॉलीवुड के ‘हीमैन’ इस दुनिया में नहीं रहे। दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। लंबे समय से वो बीमार चल रहे थे। उनके निधन से बॉलीवुड में मातम पसर गया है। तमाम सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ के चलते बीते दिनों बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब उनको लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी उड़ी। हालांकि 12 दिन बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया था और घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। देओल परिवार की ओर से बताया गया था कि एक्टर रिकवर कर रहे हैं।
धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में होगा, जहां देओल परिवार पहुंच चुका है। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और आमिर खान भी श्मशान घाट पहुंचे हैं।
विभिन्न सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
जूनियर एनटीआर ने दी श्रद्धांजलि
जूनियर एनटीआर ने कहा, “धर्मेंद्र जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ… उन्होंने जो दौर बनाया, उसकी जगह कोई नहीं ले सकता और भारतीय सिनेमा में जो अपनापन उन्होंने लाया, वह हमेशा हमारे साथ रहेगा। पूरे परिवार के लिए मेरी दिल से संवेदनाएं और दुआएं।”
आपकी कमी खलेगी धरम जी- शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, “मुझे कई टैलेंटेड एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला है, लेकिन आपसे बड़ा दिल किसी का नहीं था। आपका टैलेंट, चार्म और डैशिंग लुक तो बस शुरुआत थी, लेकिन आपकी विनम्रता, सादगी और दयालुता बहुत इंस्पायरिंग थी। आप एक सच्चे ओरिजिनल थे, एक चमकता सितारा जिसने इतने सारे दिलों को छुआ। आपकी आत्मा को शांति मिले। धरमजी, आपकी कमी खलेगी… ओम शांति।”
यह एक ERA का अंत है- करण जौहर
फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “यह एक ERA का अंत है। एक बहुत बड़ा मेगा स्टार… मेनस्ट्रीम सिनेमा में एक HERO का रूप, बहुत हैंडसम और सबसे रहस्यमयी स्क्रीन प्रेजेंस… वह इंडियन सिनेमा के एक असली लेजेंड हैं और हमेशा रहेंगे। सिनेमा के इतिहास के पन्नों में खास और शानदार तरीके से मौजूद हैं।”



