
गुना (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के गुना जिले में गुना-आरोन रोड पर बजरंगगढ़ गांव के पास आज तड़के एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई है। एक तेज रफ्तार कार के आगे चल रहे ट्रक से टकराने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए हैं।
तड़के 3 बजे हुई दुर्घटना, शादी समारोह से लौट रहे थे पीड़ित
अधिकारियों ने बताया कि यह भीषण हादसा गुना-आरोन रोड पर बजरंगगढ़ गांव के पास तड़के करीब तीन बजे हुआ। पीड़ित लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद आरोन से गुना की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान, उनकी तेज रफ्तार कार आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई।टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
गैस कटर से निकालने पड़े शव, 2 घायल भोपाल रेफर
हादसे की भयावहता को देखते हुए पुलिस को शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।अधिकारियों ने बताया कि टक्कर के बाद कार बुरी तरह पिचक गई थी, जिसके चलते कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, घायलों में से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए तुरंत भोपाल रेफर किया गया है।पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों तथा ट्रक की पहचान के संबंध में आगे की जाँच जारी है।



