MP INFACTNews

MP :भोपाल में नकाबपोशों का कैफे पर हमला ,कपल के सामने 20 गुंडों ने किया तांडव; वीडियो वायरल

भोपाल :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार रात एक कैफे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 15–20 नकाबपोश युवक लाठी-डंडों के साथ अचानक अंदर घुसे और जमकर तोड़फोड़ करने लगे। उस समय कैफे में मौजूद एक कपल क्वालिटी टाइम बिता रहा था, लेकिन देखते ही देखते शांति का माहौल खौफ में बदल गया। पूरी घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल, कांग्रेस ने सवाल उठाए

घटना के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर शिवराज सरकार और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा—“राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है। बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं और जनता भय के साये में जीने को मजबूर है।”वायरल वीडियो में दिख रहा है कि नकाबपोश लड़के तलवार और डंडे लहराते हुए कैफे में घुसते हैं, अचानक तोड़फोड़ करते हैं और तुरंत बाहर निकल जाते हैं।

कैफे मालिक ने 5 नामजद व अन्य पर केस दर्ज कराया

घटना के बाद मिसरौद थाना पुलिस हरकत में आई और पांच नामजद युवकों व उनके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।कैफे मालिक सक्षम गोस्वामी ने एफआईआर में कुछ संदिग्ध लोगों के नाम दर्ज कराए हैं, हालांकि उन्होंने पुरानी दुश्मनी या रंजिश पर खुलकर कुछ नहीं कहा।

लूट नहीं, बदले की वारदात प्रतीत हो रही: पुलिस

पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में यह साफ है कि हमलावरों का इरादा चोरी या लूटपाट का नहीं था।वीडियो में भी यह साफ दिखता है कि वे सिर्फ तोड़फोड़ कर भाग निकले।पुलिस का कहना है हमला बदले की नीयत से किया गया हो सकता है।यह किसी पुरानी रंजिश का मामला लग रहा है।2 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैशिकायत में दर्ज नामों के आधार पर पुलिस की एक टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

राजधानी की सुरक्षा पर उठे सवाल

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) अकाउंट पर लिखा—“यह राजधानी भोपाल की सुरक्षा की स्थिति है! नकाबपोश बदमाश तलवारों और डंडों के जोर पर एक कैफ़े में उत्पात मचाते हैं, तोड़फोड़ करते हैं और निकल जाते हैं। भाजपा के राज में प्रदेश पूरी तरह असुरक्षित हो चुका है!”यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

पुलिस की जांच जारी, कई एंगल पर काम

पुलिस कैफे के बाहर लगे CCTV फुटेज, संदिग्धों के बयान और वायरल वीडियो की मदद से हमलावरों की पहचान में जुटी है।अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button