
UP:नोएडा के सबसे व्यस्त व्यापारिक केंद्र सेक्टर-18 में स्थित कृष्ण प्लाज़ा बिल्डिंग में देर रात दोबारा आग लगने की घटना सामने आई। बाजार के बीचों-बीच अचानक उठे धुएं और लपटों ने आसपास अफरा-तफरी का माहौल बना दिया। चश्मदीदों के अनुसार, आग की शुरुआत बिल्डिंग के एक रेस्टोरेंट की इलेक्ट्रिक वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से हुई।
शाफ्ट के रास्ते 5वें फ्लोर तक पहुंची आग
रेस्टोरेंट के अंदर लगी आग धीरे-धीरे शाफ्ट के जरिए ऊपर की ओर फैलती गई और कुछ ही मिनटों में यह 5वें फ्लोर तक पहुंच गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि आग 5वें मंजिल तक ही सीमित रही और उससे ऊपर या नीचे के फ्लोर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची
रात में मौजूद लोगों ने जब धुआं उठता देखा तो तुरंत थाना सेक्टर-20 पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और टीम ने तेजी दिखाते हुए आग पर काबू पाया। उनकी तत्परता की वजह से स्थिति ज्यादा बिगड़ने से बच गई और पूरा बाजार एक बड़ी दुर्घटना से बच गया।
कोई जनहानि नहीं, फायर टीम ने की विस्तृत जांच
फायर टीम ने आग बुझाने के बाद पूरे फ्लोर और शाफ्ट की जांच की और पुष्टि की कि आग पूरी तरह बुझ चुकी है। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, जो सबसे बड़ी राहत की बात है।
कुछ महीने पहले भी लगी थी आग, उठ रहे सुरक्षा के सवाल
कृष्ण प्लाज़ा में यह पहली आग की घटना नहीं है। कुछ महीने पहले भी इसी बिल्डिंग में आग लग चुकी है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से बाजार में दहशत का माहौल है और बिल्डिंग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।व्यापारी और स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि प्रशासन और बिल्डिंग प्रबंधन आग सुरक्षा मानकों की सख्ती से समीक्षा करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।



