Dhanbad: शादी टूटने के बाद प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी की हुई जमकर धुनाई ,थाने के सामने भरी मांग में सिंदूर


धनबाद: धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित भेलाटांड़ बस्ती में शनिवार की रात प्रेम प्रसंग को लेकर एक हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जिसका सुखद अंत प्रेमी जोड़े की शादी के साथ हुआ। प्रेमिका से मिलने घर पहुंचे प्रेमी को पहले तो परिवार ने जमकर धुना , लेकिन अंत में परिवार और पुलिस की मौजूदगी में लड़की की मांग में सिंदूर भराया गया।
तीन साल का प्रेम प्रसंग, शादी तय होने पर खुला राज
मामला धनबाद के बाबुडीह निवासी जमीन कारोबारी प्रेम गोप के पुत्र सोनू गोप और भेलाटांड़ की एक युवती के बीच तीन वर्षों से चल रहे प्रेम प्रसंग का है। युवती के परिजनों ने उसकी शादी बोकारो में तय कर दी थी और कार्ड भी छप चुके थे। इसी दौरान, सोनू गोप ने बोकारो में लड़के को फोन कर बताया कि युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिसके कारण लड़की की वह शादी टूट गई। इसके बाद लड़की के परिजनों ने सोनू के पिता प्रेम गोप से भेंट कर दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी दी और शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन सोनू के पिता शादी के लिए तैयार नहीं हुए।
प्रेमी घर आया तो पकड़ा गया
शनिवार की शाम सोनू ने लड़की को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। लड़की ने इस बात पर इनकार कर दिया कि जब उसके पिता शादी से मना कर रहे हैं, तो वे क्यों मिलें। लड़की के मना करने के बावजूद सोनू गोप लड़की के घर आ धमका। जिसके बाद लड़की ने तुरंत परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने सोनू को पकड़कर जमकर धुनाई और फजीहत की, और उसके पिता को सूचना दी।
पुलिस की मौजूदगी में भरी मांग
सोनू के करीबी कुछ व्यक्तियों के साथ भेलाटांड़ पहुंचने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद बरवाअड्डा पुलिस को इसकी सूचना दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लड़की के परिजन सोनू पर शादी करने का दबाव बना रहे थे। काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच वार्ता चलने के बाद, अंततः सोनू गोप ने लड़की के मांग में सिंदूर भरा और दोनों के प्रेम प्रसंग को विवाह के रूप में सामाजिक मान्यता मिली।इस संबंध में लड़की ने बताया कि सोनू उसे अक्सर फोन करता था कि अगर उसने कहीं और शादी की तो वह आत्महत्या कर लेगा। इस घटना के बाद अब दोनों परिवारों ने सहमति से इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है।



