BreakingDelhi INFACT

Delhi Blast: ‘जले हुए लोग चिल्लाते भागे, बिखरे हाथ-पैर…’ दिल्ली ब्लास्ट के वक्त कितना खौफनाक था मंजर ? चश्मदीदों ने बताया

Delhi Blast : दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट ने देश को हिला कर रख दिया है, धमाके में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। चश्मदीदों के दिल दहलाने वाले बयान दिए हैं।

Delhi Blast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार (10 नवंबर) शाम 6 बजकर 52 मिनट पर भयानक धमाके से थर्रा उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी कार में हुए विस्फोट ने देश को हिला कर रख दिया। इस हादसे में अब तक 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है और 20 लोग घायल हैं। धमाके के बाद कार में लगी आग ने आसपास की तीन-चार गाड़ियों को भी चपेट में ले लिया।

चश्मदीदों के बयानों ने घटना की भयावहता को उजागर कर दिया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि धमाका कितना बड़ा था। चश्मदीद पीयूष ने बताया कि, ब्लास्ट इतना तेज था कि कान सुन्न पड़ गए। जले हुए लोग सड़क पर भाग रहे थे। बेहद खौफनाक मंजर था, देखा भी नहीं जा रहा था। आधे घंटे में सब बुरा हाल हो गया। लोगों के हाथ-पैर उड़-उड़कर मार्केट में दूर गिर रहे थे। सड़क पर आग लगी थी…

चश्मदीदों की आपबीती- ‘फेफड़े और हाथ बिखरे पड़े थे’

एक स्थानीय दुकानदार ने कहा कि, ‘मैंने अपनी जिंदगी में इतना जोरदार धमाका कभी नहीं सुना। धमाके की वजह से मैं तीन बार गिरा। ऐसा लगा जैसे हम सब मर जाएंगे।’ एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- ‘जब हम पास पहुंचे, तो सड़क पर शवों के टुकड़े बिखरे दिखे। कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। हमने फेफड़े पड़े हुए देखे, एक हाथ भी सड़क पर पड़ा था।

घर की खिड़कियां हिल गईं- स्थानीय निवासी

स्थानीय निवासी राजधर पांडे ने कहा- ‘मैंने घर से आग की लपटें देखीं। खिड़कियां हिल गईं। पास ही रहता हूं, लेकिन समझ नहीं आया क्या हुआ।

8 लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत- डॉक्टर

लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल के डॉक्टर अधीक्षक ने जानकारी दी कि, ’15 लोगों को अस्पताल लाया गया। इनमें से आठ की पहुंचने से पहले मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हैं, एक की हालत स्थिर है।’

धमाके के बाद कैसा था मंजर…

दमकल विभाग की 7 गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं, लेकिन तब तक तबाही मच चुकी थी। NIA और NSG की टीमें मौके पर घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पहुंच गई। दिल्ली और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके साथ कई राज्यों में भी अलर्ट जारी किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) प्रमुख से बात की।

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो घटनास्थल पर तैनात हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य संग्रह में जुटी है। अधिकारी यह पता लगाने में लगे हैं कि धमाका साजिश का हिस्सा था या तकनीकी खराबी। सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध तत्वों पर नजर रख रही हैं। फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है और जांच आगे बढ़ रही है। यह घटना दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। सरकार ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button