Jharkhand INFACTNews

Jharkhand: उलीडीह में ‘पत्थर को सोना’ बनाने के नाम पर बड़ी ठगी, साधु के भेष में आए ठगों ने महिला के ₹4 लाख के जेवर उड़ाए

जमशेदपुर: शहर के मानगो स्थित उलीडीह थाना अंतर्गत संजय पथ (सर्वोदय पथ) में ठगी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ शनिवार को तीन जालसाजों ने साधु का भेष धरकर एक महिला को अपने झांसे में लिया और करीब 3 से 4 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरों पर हाथ साफ कर चंपत हो गए। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

सम्मोहन और ‘पत्थर से सोना’ बनाने का झांसा

पीड़ित महिला कंचन देवी (पति चंदन कुमार) ने बताया कि दोपहर के समय तीन साधु उनके घर के पास आए। उन्होंने महिला को अपनी बातों के जाल में फंसाया और चमत्कार दिखाने का दावा किया। ठगों ने ‘पत्थर को सोना’ बनाने का ढोंग रचा और महिला को विश्वास दिलाया कि वे उनके घर के गहनों की चमक बढ़ा सकते हैं और दरिद्रता दूर कर सकते हैं।

असली जेवर ले उड़े, पोटली में छोड़ गए पत्थर

साधुओं के झांसे में आकर महिला ने घर में रखे सोने की चेन, जितिया और अन्य कीमती आभूषण उन्हें दे दिए। ठगों ने मंत्रोच्चार का नाटक करते हुए जेवरों को एक पोटली में बांधा और महिला को देते हुए कहा कि इसे कुछ देर बाद खोलना। जैसे ही ठग घर से निकले, महिला को शक हुआ। पोटली खोलने पर कंचन देवी के पैरों तले जमीन खिसक गई— पोटली में असली सोने के बजाय सिर्फ पत्थर भरे थे।

मचा कोहराम,सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

ठगी का अहसास होते ही घर में चीख-पुकार मच गई। महिला के पति चंदन कुमार आनन-फानन में घर पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना उलीडीह थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है। फुटेज में तीनों संदिग्ध साधु घर से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे अन्य कैमरों की भी जांच शुरू कर दी है ताकि आरोपियों के भागने के मार्ग का पता चल सके।

स्थानीय लोगों में आक्रोश और डर

दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके के निवासियों में काफी डर और आक्रोश है। लोगों का कहना है कि साधुओं के भेष में अपराधी मोहल्लों में घूम रहे हैं और भोली-भाली महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति या ढोंगी बाबाओं को घर में प्रवेश न दें और न ही उनके किसी चमत्कारिक दावे पर विश्वास करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button