Jharkhand INFACTNews

Jharkhand: रघुनाथपुर में 4 एकड़ में बनेगा भव्य ‘मनरेगा पार्क’, डीडीसी उत्कर्ष कुमार ने झींकपानी में विकास योजनाओं की रफ्तार परखी

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त उत्कर्ष कुमार ने शनिवार को झींकपानी प्रखंड का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं का धरातलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि रघुनाथपुर में संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के कार्यस्थल को एक मॉडल ‘मनरेगा पार्क’ के रूप में विकसित किया जाए।

रघुनाथपुर में बनेगा ‘मनरेगा पार्क

कैलेंडे पंचायत के ग्राम रघुनाथपुर में मनरेगा के तहत 04 एकड़ भूमि पर बिरसा हरित ग्राम योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कार्यस्थल का निरीक्षण करते हुए डीडीसी ने झींकपानी के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस पूरे परिसर को ‘मनरेगा पार्क’ के रूप में तब्दील करें। यहाँ विभिन्न प्रकार के बागवानी और जल संरक्षण के कार्यों को एकीकृत कर एक आदर्श स्थल बनाया जाएगा, जो अन्य पंचायतों के लिए मिसाल बनेगा।

प्रखंड कार्यालय में योजनाओं की समीक्षा

निरीक्षण के उपरांत डीडीसी ने झींकपानी प्रखंड सभागार में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित योजनाओं की प्रगति जांची गई जिसमे अबुआ आवास योजना के स्वीकृत आवासों के निर्माण की भौतिक प्रगति और समय सीमा, मानव दिवस सृजन और लंबित योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश,मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों तक पशुधन की समय पर उपलब्धता और पंचायत ज्ञान केंद्र के पुस्तकालयों और ज्ञान केंद्रों के सुदृढ़ीकरण पर जोर पर बाते हुई।

धरातल पर योजनाओं का निरीक्षण

बैठक के बाद उप विकास आयुक्त ने विभिन्न निर्माण स्थलों का जायजा लिया।नुआगांव पंचायत में जिला परिषद मद से निर्मित 05 दुकानों के निर्माण कार्य का अवलोकन किया और अबुआ आवास योजना के कार्यस्थल की जांच की,असुरा पंचायत में डीएमएफटी मद से मध्य विद्यालय असुरा में निर्माणाधीन 06 कमरों के भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को गुणवत्ता के साथ कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि

समीक्षा बैठक और निरीक्षण के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी सविता टोपनो, बीडीओ झींकपानी सीमा आइंद, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता जितेन्द्र पासवान, सहायक अभियंता कौशल किशोर भगत, असुरा पंचायत की मुखिया माधुरी कुई, नुआगांव मुखिया अंजना तमसोय सहित कई प्रखंड और पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button