Bihar: बाहुबली मुन्ना शुक्ला का ‘भतीजा’ बनकर स्टेशन मास्टर ने लड़कों को सिखाया सबक, वीडियो वायरल हुआ तो मांगी माफी

वैशाली/लालगंज : सोशल मीडिया पर इन दिनों वैशाली जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति खुद को पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला का भतीजा बताकर कुछ युवकों को ‘चीर देने’ की धमकी दे रहा है। जब इस वीडियो की पड़ताल की गई, तो पता चला कि धमकी देने वाला कोई अपराधी नहीं, बल्कि लालगंज स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर मनोज कुमार हैं। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद अब उन्होंने अपनी इस टिप्पणी पर खेद जताते हुए माफी मांग ली है।
क्या है पूरा मामला?
घटना करीब चार-पांच दिन पुरानी बताई जा रही है। लालगंज स्टेशन परिसर में कुछ युवक मोटरसाइकिल से हुड़दंग मचा रहे थे और तेज रफ्तार में चक्कर काट रहे थे। स्टेशन मास्टर मनोज कुमार ने जब उन लड़कों को ऐसा करने से मना किया, तो वे शांत होने के बजाय उनसे ही उलझ गए और अभद्र व्यवहार करने लगे।
“मैं मुन्ना शुक्ला का भतीजा हूँ…” और भाग खड़े हुए लड़के
स्टेशन मास्टर के अनुसार, जब लड़के काफी समझाने के बाद भी नहीं माने और विवाद बढ़ता गया, तो उन्होंने लड़कों को डराने के लिए एक पैंतरा आजमाया। उन्होंने चिल्लाकर कहा, “मैं भी मुन्ना शुक्ला का भतीजा हूँ, चीर दूँगा।” लालगंज क्षेत्र में बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला का इतना खौफ है कि यह सुनते ही वे तमाम लड़के अपनी बाइक लेकर मौके से रफूचक्कर हो गए। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
स्टेशन मास्टर की सफाई: “बच्चों का करियर बचाना था उद्देश्य”
वीडियो वायरल होने और मीडिया के सवालों के घेरे में आने के बाद स्टेशन मास्टर मनोज कुमार ने एक अन्य वीडियो के जरिए माफी मांगी है। उन्होंने अपनी सफाई में कहा वे लड़के बहुत ज्यादा अभद्रता कर रहे थे। अगर मैं पुलिस बुलाता या कानून का सहारा लेता, तो उन बच्चों का करियर बर्बाद हो सकता था। उन्हें डराकर भगाना ही मेरा एकमात्र उद्देश्य था, ताकि स्टेशन की व्यवस्था बनी रहे। मुन्ना शुक्ला का नाम मैंने सिर्फ इसलिए लिया क्योंकि मुझे लगा कि उनके नाम के डर से वे भाग जाएंगे, और ऐसा ही हुआ।
बाहुबली छवि का सियासी असर
गौरतलब है कि मुन्ना शुक्ला और उनकी पत्नी अन्नु शुक्ला लालगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। इस क्षेत्र में मुन्ना शुक्ला की पहचान एक दबंग और बाहुबली नेता के रूप में रही है। स्टेशन मास्टर द्वारा उनके नाम का उपयोग करना यह दर्शाता है कि आज भी इलाके में उनके नाम का कितना प्रभाव (या खौफ) काम करता है।प्रशासनिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए था, लेकिन स्थानीय लोग स्टेशन मास्टर की इस ‘सख्ती’ को लड़कों की बदमाशी रोकने के लिए जरूरी बता रहे हैं।



