MP INFACTNews

Madhya Pradesh: उज्जैन के महिदपुर हॉस्टल में रहस्यमय गैस से हड़कंप: 15 छात्राएं बीमार, 2 आईसीयू में भर्ती

उज्जैन। उज्जैन जिले के महिदपुर कस्बे में रविवार रात एक निजी हॉस्टल में अज्ञात गैस और धुआँ फैलने से हड़कंप मच गया। इस घटना के कारण हॉस्टल में रहने वाली 15 छात्राएं बीमार पड़ गईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

5 छात्राओं को उज्जैन रेफर, 2 आईसीयू में

सोमवार सुबह पाँच छात्राओं ने फिर से गैस के कारण बेचैनी और स्वास्थ्य बिगड़ने की सूचना दी। इसके बाद उन्हें महिदपुर से उज्जैन के चरक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इन पाँच छात्राओं में से दो को गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य निगरानी में हैं।

घबराहट थी मुख्य कारण: कलेक्टर

उज्जैन के कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने इस घटना पर बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि सभी छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई है और उनकी हालत सामान्य तथा स्थिर है। कलेक्टर सिंह ने कहा, “धुएं के कारण सभी छात्राएं घबरा गईं। इसमें कुछ भी गंभीर नहीं है। सभी की हालत स्थिर है।”

धुएँ के स्रोत की जांच जारी

यह धुआँ कहाँ से आया, इसका स्रोत अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। अधिकारियों ने बताया कि वे धुएँ के स्रोत की गहन जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह गैस किसी वाहन से निकली थी या किसी अन्य वजह से हॉस्टल परिसर में फैली।

आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत

पीड़ित छात्राओं ने बताया कि रविवार रात करीब 9:45 बजे हॉस्टल के बाहर से धुएँ जैसी गैस खिड़कियों के माध्यम से उनके कमरों तक पहुँची। धुएँ के कारण उन्हें आँखों में जलन, तेज खांसी चलने से सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिससे छात्रावास में अफरा-तफरी मच गई।एक छात्रा ने बताया कि हॉस्टल के बाहर स्थित दशहरा मैदान में कुछ गाड़ियाँ आई थीं, जिसके बाद यह धुएँ जैसी गैस कमरे तक पहुँची। हॉस्टल प्रभारी अर्जुन सिंह दावरे ने भी बताया कि लड़कियों ने उन्हें मैदान में कुछ गाड़ियाँ घूमती देखी जाने की जानकारी दी थी।हास्टल के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए सभी प्रभावित छात्राओं को तुरंत महिदपुर के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया।

विधायक और प्रशासन मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक दिनेश जैन बोस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी (एसडीएम, एसडीओपी) तुरंत अस्पताल पहुँचे और छात्राओं का हालचाल लिया। हॉस्टल प्रभारी दावरे ने बताया कि फिलहाल अधिकांश लड़कियों की हालत ठीक है, हालांकि एक छात्रा को अभी भी उल्टी की शिकायत बनी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button