Jharkhand INFACTNews

Jharkhand: स्वर्गीय पंडित दीनानाथ पांडे की पुण्य स्मृति में भव्य श्रमिक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

जमशेदपुर: टेल्को स्थित प्रेम नगर में पंडित दीनानाथ पांडे स्मारक समिति के तत्वावधान में एक भव्य ‘श्रमिक सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मजदूर हितों की आवाज बुलंद करने वाले प्रखर नेता स्वर्गीय दीनानाथ पांडे की पुण्य स्मृति को समर्पित था। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत से समाज को सींचने वाले कर्मयोगियों को सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा गया।

मुख्य अतिथि सरयू राय ने दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित रहे। उन्होंने स्वर्गीय दीनानाथ पांडे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन संघर्षों को याद किया। सरजू राय ने कहा कि दीनानाथ पांडे ने अपना पूरा जीवन श्रमिकों के अधिकारों, उनके सम्मान और सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया।विधायक ने जोर देकर कहा कि आज के दौर में जब श्रमिकों के सामने नई चुनौतियां हैं, दीनानाथ पांडे के संघर्ष और उनके विचार कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शन का काम करते हैं। उनके नाम पर आयोजित यह समारोह वास्तव में उनके आदर्शों को जीवंत रखने का एक प्रयास है।

मेहनतकशों का सम्मान, बढ़ा मनोबल

समारोह के दौरान टेल्को और आसपास के क्षेत्रों में कार्यरत दर्जनों श्रमिकों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिक समाज और राष्ट्र की रीढ़ हैं। किसी भी राष्ट्र की प्रगति की इमारत इन्हीं मेहनतकश हाथों के पसीने से खड़ी होती है। स्मारक समिति द्वारा किए गए इस आयोजन की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की, क्योंकि यह कार्यक्रम सीधे तौर पर उस वर्ग को समर्पित था जो अक्सर सुर्खियों से दूर रहकर राष्ट्र सेवा में जुटा रहता है।

स्मारक समिति का संकल्प

पंडित दीनानाथ पांडे स्मारक समिति के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी श्रमिकों के कल्याण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने वाले कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए।

गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस गरिमामय अवसर पर स्मारक समिति के तमाम पदाधिकारी, बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों से जुड़े श्रमिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button