Bihar: गंडक नदी पर बनेगा ₹761 करोड़ का महासेतु, बिहार का बगहा अब सीधे जुड़ेगा यूपी के खड्डा से

बगहा/खड्डा | बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच सदियों पुराने भौगोलिक अवरोध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। गंडक नदी पर 761 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य पुल का निर्माण किया जाएगा। खास बात यह है कि इस पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराया जाएगा, जो बिहार के बगहा (नौरंगिया) को यूपी के खड्डा क्षेत्र से सीधे जोड़ेगा।
विधायक विवेकानंद पांडेय ने दी जानकारी
खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय ने इस महत्वपूर्ण परियोजना की पुष्टि करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने खड्डा से नौरंगिया को जोड़ने वाले इस पुल के निर्माण को आधिकारिक स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि टेंडर और अन्य तकनीकी प्रक्रियाओं के बाद जल्द ही धरातल पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
यूपी के 5 ‘टापू’ जैसे गांवों को मिलेगी आजादी
यह पुल रणनीतिक और सामाजिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्तमान में नौरंगिया के पास उत्तर प्रदेश के पांच ऐसे गांव स्थित हैं, जो मुख्य भूमि से कटे हुए हैं।इन गांवों के लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों को अपने ही जिले या तहसील मुख्यालय पहुंचने के लिए बिहार के नौरंगिया होकर एक लंबा चक्कर काटना पड़ता है।पुल बनने के बाद खड्डा मुख्यालय इन गांवों के बेहद करीब आ जाएगा, जिससे प्रशासनिक निगरानी और विकास योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंच सकेगा।
पर्यटन का ‘हब’ बनेगा सीमावर्ती क्षेत्र
इस पुल के निर्माण से केवल आवागमन ही सुगम नहीं होगा, बल्कि इको-टूरिज्म को भी जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।बिहार का इकलौता टाइगर रिजर्व वाल्मीकि टाइगर रिजर्व और उत्तर प्रदेश का सोहगीबरवा वन्यजीव अभयारण्य इस पुल के माध्यम से पर्यटकों के लिए सुलभ हो जाएंगे। यूपी और बिहार के विभिन्न जिलों से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
विवादों पर लगेगा विराम
गौरतलब है कि आवागमन की भीषण समस्या के कारण पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश के इन पांच गांवों की बिहार के गांवों के साथ ‘अदला-बदली’ की मांग उठी थी। इस मांग का बिहार के सीमावर्ती गांवों में काफी विरोध हुआ था। अब इस 761 करोड़ की परियोजना के स्वीकृत होने से जमीन की अदला-बदली का विवाद हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा और लोगों को अपने ही प्रदेश के मुख्यालय तक सीधी पहुंच मिल जाएगी।



