Jharkhand: पीडीएस दुकानों में अब ‘सुपरफास्ट’ होगा अनाज का वितरण, मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी ने बांटीं 4G ई-पॉस मशीनें

जमशेदपुर: झारखंड सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने राज्य की राशन वितरण प्रणाली को हाई-टेक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को जमशेदपुर के सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान जिले भर के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के बीच आधुनिक 4G ई-पॉस (e-PoS) मशीनों का वितरण किया गया।
2G के स्लो नेटवर्क से मिलेगी मुक्ति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विभागीय मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी ने खुद अपने हाथों से डीलरों को नई मशीनें सौंपी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब तक राशन की दुकानों पर 2G मशीनों का उपयोग होता था, जो तकनीकी रूप से काफी पिछड़ चुकी थीं।पुरानी मशीनों के कारण सुदूर ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क की भारी समस्या होती थी। सर्वर डाउन होने की वजह से अनाज वितरण में देरी होती थी और इसका खामियाजा निर्दोष डीलरों को भुगतना पड़ता था, उन पर कई तरह के आरोप लगते थे। अब 4G मशीनों के आने से ये सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी और वितरण प्रक्रिया पारदर्शी व तेज होगी।” — डॉ. इरफ़ान अंसारी, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री
राशन डीलरों को ‘हेल्थ इंश्योरेंस’ का बड़ा तोहफा
राशन वितरण प्रणाली को सुधारने के साथ-साथ मंत्री ने डीलरों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि विभाग जल्द ही राज्य के सभी पीडीएस दुकानदारों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा की व्यवस्था करवाएगा। सरकार का मानना है कि राशन डीलर समाज की अंतिम पंक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुँचाते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा और सेहत की जिम्मेदारी भी सरकार की है।
नई 4G मशीनों की खासियतें
4G तकनीक होने के कारण बायोमेट्रिक सत्यापन (अंगूठे का निशान) अब कुछ ही सेकंड में पूरा हो जाएगा।सुदूर पहाड़ी और जंगली इलाकों में जहाँ नेटवर्क की समस्या थी, वहाँ भी ये मशीनें बेहतर काम करेंगी।अनाज के स्टॉक और वितरण की रियल-टाइम मॉनिटरिंग सीधे विभाग के मुख्यालय से हो सकेगी।फर्जीवाड़े की गुंजाइश खत्म होगी और पात्र लाभार्थियों को उनका हक बिना किसी देरी के मिलेगा



