Jharkhand:सिदगोड़ा थाने से फरार आरोपी मोहित सिंह आठ माह बाद गिरफ्तार

जमशेदपुर।सिदगोड़ा थाना परिसर से मई 2025 में फरार हुए आरोपी मोहित सिंह को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे उस समय न्यायालय परिसर के बाहर धर दबोचा, जब वह अग्रिम जमानत के लिए न्यायालय में प्रस्तुत होने पहुंचा था।
मौके पर पुलिस की कार्रवाई
आरोपी के न्यायालय पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस पहले से सतर्क थी। जैसे ही मोहित सिंह कोर्ट परिसर के बाहर पहुंचा, पुलिस टीम ने उसे हिरासत में ले लिया और तत्काल सिदगोड़ा थाना ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।मोहित सिंह के खिलाफ सिदगोड़ा थाना में आर्म्स एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार आरोपी गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है और उसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी।
हथियार बरामदगी से जुड़ा मामला
पुलिस ने मार्च 2025 में सिदगोड़ा क्रॉस रोड नंबर–2 में छापेमारी कर अंशु चौहान को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में जब अंशु चौहान से पूछताछ की गई, तो कई अहम खुलासे सामने आए।पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मोहित सिंह ने ही अपने कब्जे वाले क्वार्टर में अंशु चौहान को पनाह दी थी, ताकि वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे सके। इस आधार पर पुलिस ने मोहित सिंह को आरोपी बनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी।इसके बाद मई 2025 में पुलिस ने मोहित सिंह को गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस कस्टडी के दौरान वह फरार हो गया था। इस घटना के बाद से पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी।
पूछताछ और आगे की कार्रवाई
फिलहाल आरोपी से सिदगोड़ा थाना में गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि फरारी के दौरान वह कहां-कहां छिपा रहा और क्या उसने किसी अन्य आपराधिक घटना को अंजाम दिया है।पुलिस आरोपी को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। साथ ही, पुलिस हिरासत से फरारी के मामले में भी अलग से कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।



