Jharkhand INFACTNews

Jharkhand: मानगो में खूनी संघर्ष की साजिश नाकाम,हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

जमशेदपुर: लौहनगरी की मानगो पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को विफल करते हुए तीन शातिर अपराधियों को हथियारों के साथ धर दबोचा है। पकड़े गए अपराधी कपाली क्षेत्र में हुए पुराने विवाद का बदला लेने के लिए एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।

होटल के पास जुटे थे अपराधी, पुलिस ने घेरा

जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 10:00 बजे जमशेदपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एनएच-33 स्थित सरोवर हिल होटल के समीप कुछ संदिग्ध और आपराधिक चरित्र के युवक हथियारों के साथ जुटे हैं। सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद जवानों ने तीनों को मौके पर ही दबोच लिया।

गिरफ्तार अपराधी और बरामदगी

पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों की पहचान दानिश हुसैन,राशिद अंसारी और गुलाम खान के रूप में हुई है इसके पास से एक लोडेड पिस्टल,एक देसी कट्टा,एक जिंदा कारतूस और एक धारदार घातक हथियार बरामद किया गया है।

प्रतिशोध की आग में रच रहे थे साजिश

पूछताछ के दौरान अपराधियों ने कबूला कि तीन-चार दिन पहले कपाली ओपी क्षेत्र में उनका कुछ स्थानीय युवकों के साथ विवाद और झड़प हुई थी। उसी अपमान का बदला लेने और दूसरे गुट पर जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से वे हथियारों के साथ एकत्र हुए थे। पुलिस की सतर्कता से समय रहते एक संभावित मर्डर या बड़ी गैंगवार की घटना टल गई।

गुलाम खान का रहा है पुराना आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल गुलाम खान एक शातिर अपराधी है और उसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी कई गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और हथियारों के स्रोत (सप्लाई चेन) का पता लगाने में जुटी है।

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

मानगो थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए तीनों अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सोमवार को कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत (जेल) में भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button