Jharkhand:एप्पल आईफोन-13 और लाखों की ड्रग्स के साथ ‘लेडी तस्कर’ गिरफ्तार, भागने की कोशिश हुई नाकाम

कपाली: सरायकेला-खरसावां जिले की कपाली ओपी पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने घेराबंदी कर एक महिला तस्कर को भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला के पास से महंगे स्मार्टफोन और प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद हुए हैं, जिसकी बाजार में कीमत लाखों में आंकी जा रही है।
चेकिंग देख भागने लगी स्कूटी सवार महिला
जानकारी के अनुसार, कपाली ओपी पुलिस हासाडुंगरी पुल के पास नियमित वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार महिला वहां पहुँची। पुलिस को सामने देख महिला हड़बड़ा गई और स्कूटी घुमाकर भागने का प्रयास करने लगी।पुलिस ने संदेह होने पर तुरंत पीछा किया और काला ईंट भट्ठा के पीछे घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।
3.20 लाख की ब्राउन शुगर बरामद
तलाशी के दौरान महिला के पास से मादक पदार्थ बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार ब्राउन शुगर की मात्रा कुल 15.99 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर जब्त की गई है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस खेप की कीमत लगभग 3 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने महिला के पास से एक सफेद रंग का एप्पल आईफोन-13 और तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी जब्त कर लिया है।
आदित्यपुर की निवासी है आरोपी रेशमा
गिरफ्तार महिला की पहचान रेशमा परवीन के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि वह मूल रूप से आदित्यपुर की स्थायी निवासी है, लेकिन वर्तमान में पहचान छिपाने या धंधे को फैलाने के लिए कपाली क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह यह खेप कहां से लाई थी और कपाली-आदित्यपुर के किन इलाकों में इसकी सप्लाई करने वाली थी।
नेटवर्क खंगाल रही है पुलिस
कपाली ओपी प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस उसके आईफोन के कॉल डिटेल्स और संपर्कों की जांच कर रही है, ताकि इस नशा सिंडिकेट से जुड़े अन्य सफेदपोशों और मुख्य सरगनाओं तक पहुँचा जा सके।



