Bihar INFACTNews

Bihar: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का सख्त तेवर, ‘भ्रष्ट अधिकारियों का अब खैर नहीं’; अंचल कार्यालयों में लगेगी शिकायत पेटी

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राज्य की चरमराई भूमि व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। पटना स्थित ज्ञान भवन में आयोजित ‘भूमि सुधार जन कल्याण कार्यशाला’ के दौरान उन्होंने राज्य भर से आए अंचलाधिकारियों , डीसीएलआर और एडीएम की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने साफ कर दिया कि अब आम जनता को जमीन के काम के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

हर कार्यालय में होगी ‘शिकायत पेटी’, सीधे डिप्टी सीएम से भी मिल सकेंगे लोग

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एक नई व्यवस्था की घोषणा की। उन्होंने कहा किसभी अंचल और डीसीएलआर कार्यालयों में अनिवार्य रूप से शिकायत पेटी लगाई जाएगी।अंचल कार्यालय की शिकायत पेटी को स्वयं अंचलाधिकारी खोलेंगे, जबकि अंचलाधिकारियों के खिलाफ शिकायतों के लिए डीसीएलआर कार्यालय की पेटी का उपयोग होगा।यदि क्षेत्रीय स्तर पर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो आम लोग सीधे मंत्री (डिप्टी सीएम) से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

31 दिसंबर तक ‘डेडलाइन’: फर्जीवाड़ा करने वालों पर दर्ज होगी FIR

विजय सिन्हा ने जमीन के मामलों में फर्जीवाड़ा करने वालों को अंतिम चेतावनी दी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीन से जुड़े फर्जी दस्तावेजों के मामलों में 31 दिसंबर तक आपराधिक कानूनों के तहत प्राथमिकी दर्ज सुनिश्चित करें। उन्होंने सख्त लहजे में कहा, “दस्तावेजों में हेराफेरी करने वालों और आम जनता को बरगलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

उड़न दस्ता करेगा ‘इलाज’ और बेहतर काम पर ‘इनाम’

कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए उपमुख्यमंत्री ने स्पेशल टीम और उड़न दस्ता गठित करने का आदेश दिया है। ये टीमें कभी भी अंचल कार्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगी। मंत्री ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा, “जो गड़बड़ी करते पकड़े जाएंगे, उनका ‘इलाज’ कर दिया जाएगा, जबकि अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जाएगा।”

भगोड़े अधिकारियों पर कार्रवाई: जो भागेंगे, उनका पीछा करेंगे

कार्यशाला के दौरान अनुपस्थित रहने वाले और छुट्टी पर गए अधिकारियों के प्रति मंत्री ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ऐसे अधिकारियों को ‘शो कॉज’ (कारण बताओ नोटिस) जारी करने का आदेश देते हुए कहा, “काम से भागने वालों का पीछा मैं अंतिम समय तक करूँगा।”

अंचलाधिकारियों को नसीहत: सही लोगों को न करें परेशान

मंत्री ने सभी अंचलाधिकारियों को उनके कानूनी अधिकारों की याद दिलाते हुए कहा कि वे अपनी शक्तियों का सही उपयोग करें।जो लोग झूठा शपथ पत्र देते हैं, उन पर तुरंत FIR कराएं।बेवजह आवेदनों को लटकाने की आदत छोड़ें।समय सीमा के अंदर सरकारी सेवाएं सुनिश्चित करें ताकि सही लोगों को परेशानी न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button