Bihar INFACTNewsPoliticsRegional

बिहार चुनाव हार पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक आज, 61 प्रत्याशी देंगे रिपोर्ट

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अब संगठनात्मक मजबूती और जमीनी रणनीति को लेकर गंभीर हो गई है। इसी सिलसिले में आज दोपहर 3 बजे कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में अहम समीक्षा बैठक बुलाई गई है। चुनावी नतीजों के बाद प्रदेश स्तर पर पार्टी की यह पहली बड़ी बैठक मानी जा रही है।

61 प्रत्याशी लड़े, सिर्फ 6 को मिली जीत

बिहार चुनाव में कांग्रेस के 61 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे, जिनमें से केवल 6 को जीत मिली। लगातार गिरते जनाधार और संगठनात्मक कमजोरी को देखते हुए हाईकमान ने सभी प्रत्याशियों से अपने-अपने क्षेत्र की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
इन रिपोर्टों में शामिल होंगे:

हार के कारण

स्थानीय मुद्दे

बूथ स्तर की कमजोरियां

संगठन की भूमिका और कमियां

यही रिपोर्ट आगे की रणनीति का आधार बनेगी।

बैठक में ये नेता होंगे शामिल

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, कांग्रेस विधायक दल (CLP) के पूर्व नेता, सभी सांसद, विधायक और चुनाव लड़ने वाले सभी 61 प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। इसका उद्देश्य है—चुनावी हार के वास्तविक कारणों को गहराई से समझा जाए।

अनुशासनहीनता पर कांग्रेस का कड़ा रुख

चुनाव के बाद संगठनात्मक अनुशासन को मजबूत करने के लिए पार्टी ने सख्त निर्णय लिए हैं।

43 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी हुए

7 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में 6 साल के लिए निष्कासित किया गया। निष्कासित नेताओं में सेवा दल, किसान कांग्रेस और युवा कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी शामिल हैं। इससे साफ संकेत मिलता है कि कांग्रेस अब संगठन में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

चुनाव बाद संगठन सुधार की ओर कांग्रेस

चुनावी हार के बाद पार्टी की यह समीक्षा बैठक 2025 और 2029 की राजनीतिक दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। माना जा रहा है कि पार्टी जल्द ही बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कई संरचनात्मक बदलाव कर सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button