Bihar INFACTNews

Bihar: दिल्ली में PM मोदी से मिले बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय सरावगी, मखाना और मिथिला के विकास पर हुई लंबी चर्चा; पीएम को भेंट की ‘पुनौरा धाम’ की तस्वीर

नई दिल्ली/पटना: बिहार बीजेपी की कमान संभालने के बाद संजय सरावगी ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। अध्यक्ष बनने के बाद पीएम मोदी के साथ सरावगी की यह पहली औपचारिक भेंट थी, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री का आशीर्वाद लिया और बिहार के विकास सहित सांगठनिक मजबूती पर विस्तार से चर्चा की।

मिथिला की संस्कृति और ‘पुनौरा धाम’ का उपहार

मुलाकात के दौरान संजय सरावगी ने प्रधानमंत्री को मिथिला की समृद्ध संस्कृति से रूबरू कराया। उन्होंने पीएम मोदी को मां जानकी की पावन जन्मस्थली ‘पुनौरा धाम’ की तस्वीर वाला एक विशेष मोमेंटो भेंट किया। धातु से बने इस मोमेंटो में भगवान राम, लक्ष्मण और माता जानकी की सुंदर प्रतिमाएं उकेरी गई हैं। मिथिला की सुप्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग से निर्मित शॉल ओढ़ाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया।

मखाना किसानों और बिहार के विकास पर गहन विमर्श

मुलाकात के दौरान केवल शिष्टाचार ही नहीं, बल्कि बिहार के आर्थिक और कृषि विकास पर भी गंभीर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की विशिष्ट पहचान ‘मखाना’ को लेकर विशेष रुचि दिखाई। पीएम ने मखाना उत्पादन से जुड़े किसानों की स्थिति, रोजगार की संभावनाओं और मूल्य संवर्धन पर चर्चा की।प्रधानमंत्री ने मखाना किसानों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और मिथिला समेत पूरे बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए मार्गदर्शन दिया।

सोशल मीडिया पर साझा किया अनुभव

मुलाकात के बाद संजय सरावगी ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा

“आज नई दिल्ली में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ शिष्टाचार भेंट कर उनका सानिध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। संगठन की सुदृढ़ता, मखाना, मिथिला पेंटिंग एवं बिहार के सर्वांगीण विकास से जुड़े विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री जी का दूरदर्शी नेतृत्व हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।”

संगठन में नई ऊर्जा की उम्मीद

आपको बता दें कि दिलीप जायसवाल के बाद बीजेपी आलाकमान ने संजय सरावगी को बिहार भाजपा की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि आने वाले समय में बिहार में सांगठनिक बदलाव और चुनाव की तैयारियों को लेकर सरावगी को पीएम से सीधा दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button